कारोबार

पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में लगातार 17वें दिन कटौती, दिल्ली में 79 रुपए से नीचे आया पेट्रोल

आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज पेट्रोल के दाम में 19 आैर डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गर्इ।

नई दिल्लीNov 03, 2018 / 09:54 am

Saurabh Sharma

पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में लगाजार 17वें दिन कटौती, दिल्ली मं 79 रुपए से नीचे आया पेट्रोल

नर्इ दिल्ली। देश में लगातार पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में आ रही है। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों कमी देखने को मिली है। आज पेट्रोल में 19 पैसे प्रति लीटर की कमी आर्इ है। वहीं डीजल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की कमी देखने को मिली है। वहीं पेेट्रोल की कीमत दिल्ली में 79 रुपए प्रति लीटर से कम हो गए हैं। आपको बता दें कि पिछले 17 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में करीब साढ़े तीन रुपए प्रति लीटर कम हो चुके हैं। देश के लोगों को इस कटौती से काफी राहत मिली है। आइए जानते हैं कि आज इस कटौती वजह से पेट्रोल आैर डीजल के दाम क्या हो गए हैं।

पेट्रोल पर 19 पैसे प्रति लीटर कम हुए दाम
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम 19 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। नर्इ दिल्ली, कोलकाता आैर मुंबर्ठ में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की कमी आर्इ है। जिसके बाद तीनों महानगरों में पेट्रोल के दाम 78.99, 80.89 आैर 84.49 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आर्इ है। जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम 82.06 रुपए प्रति लीटर कम हो गए हैं।

11 पैसे प्रति लीटर कम हुए डीजल के दाम
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुर्इ है। नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिससे दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 73.53 आैर 75.39 रुपए प्रति लीटर कम हो गए हैं। वहीं मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिससे दोनों महानगरों में डीजल के दाम 77.06 आैर 77.73 रुपए प्रति लीटर कम हुए हैं।

Home / Business / पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में लगातार 17वें दिन कटौती, दिल्ली में 79 रुपए से नीचे आया पेट्रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.