तृृतीय राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता

-जनजाति प्रतिभाओं का भी होगा सम्मान

प्रतापगढ़. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग प्रतापगढ़ के तत्वाधान तृतीय राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 3 से 5 जनवरी तक खेल गांव प्रतापगढ़ में आयोजित होगा। जनजाति परियोजना अधिकारी सुमन मीणा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नन्दलाल मीणा व विशिष्ठ अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री कमसा, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राज्य मंत्री धनसिंह रावत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राज्य मंत्री सुशील कटारा, संसदीय सचिव भीमा भाई, जनजाति आयोग अध्यक्ष प्रकृति खराड़ी, जनजाति आयोग उपाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद मानशंकर निनामा, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौडगढ़़-प्रतापगढ़ सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख सारिका मीणा, टीएडी के एसीएस जेसी मोहन्ती, उदयपुर के सम्भागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
————————————
कार खाई में उतरी, एक की मौत
तीन अन्य घायल
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी थाना क्षेत्रके एनएच 113 पर बरेखन मोड़ के पास सोमवार रात को एक कार असंतुलित होकर खाई में उतर गई।इससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।घायलों को उदयपुर रैफर किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को प्रतापगढ़ निवासी चार युवक कार से चित्तौडगढ़़ की ओर से प्रतापगढ़ जा रहे थे। इस दौरान एनएच 113 पर बरेखन मोड के पास कार असंतुलित होकर खाई में उतर गई। इससे दीपक(28) कैलाशचन्द्र राव पुत्र निवासी वाटर वक्र्स रोड, राजू पुत्र मोहनलाल मेघवाल, राहुल राव निवासी वाटर वक्र्स रोड व पवन पुत्र राजेश माली निवासी आबकरी रोड प्रतापगढ़ गम्भीर रूप से घायल हो गए।सभी को छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां से दीपक और राजू को उदयपुर रैफर किया गया। रास्ते में दीपक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। अन्य तीनों का उपचार जारी है।
मोटरसाइकिलें भिड़ी, आधा दर्जन घायल
निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी एनएच 113 पर बरेखन फंटे के समीप दो मोटरसाइकिलों की भिड़न्त हो गई। दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल सवार लोगों को गम्भीर चोटें आई। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार गोमाना गांव में भी मोटरसाइकिल असंतुलित होने से दो जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। इन्हें भी 108 एम्बुलेंस की सहायता से छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सोमवार रात को हाइवे पर बरेखन फंटे के समीप दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हो गईं। जिसमे साटोला निवासी गोविंद पुत्र प्रेमदास, योगेश पुत्र देवीलाल वैरागी, सोनू पुत्र बद्रीलाल बैरागी व जगदीश पुत्र प्रताप मोग्या निवासी कारुंडा घायल हो गए। हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पहुंची। घायलों को छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां सोनू व जगदीश की हालत गम्भीर होने से दोनो का प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया। वही गोमाना गांव में भी मोटरसाइकिल असंतुलित होने से बलियाखेड़ा निवासी देवराज पुत्र राजेन्द्रसिंह घायल हो गए। इन्हें भी 108 एम्बुलेंस की सहायता से छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
————————————
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.