कारोबार

रिकॉर्ड लेवल से फिसलकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

विदेशी निवेशकों का इंडेक्स 147.60 अंक उछलकर हुआ बंद, मछौली और छोटी कंपनियों में भी बढ़त
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बड़ी बढ़त के साथ हुआ बंद, आयशर मोटर्स और नेस्ले इंडिया उछले
सेंसेक्स 60 अंकों की बढ़त के साथ 41932.56 अंकों पर, निफ्टी 12 अंकों की बढ़त के साथ हुए बंद

नई दिल्लीJan 16, 2020 / 04:27 pm

Saurabh Sharma

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। अमरीका चीन ट्रेड डील ( America China Trade Deal ) का असर भारतीय शेयर बाजार ( Indian Share Market ) पर ज्यादा देर तक नहीं दिखाई दिया। रिकॉर्ड स्तर पर पर पहुंच सेंसेक्स लाल निशान पर आया और निफ्टी भी लुढ़ककर 12350 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे उतरा। उसके बाद विदेशी निवेशकों की खरीदारी और छोटी और मछौली कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बाजार हरे निशान पर आकर बंद हो गया। खास बात ये रही कि बंद होने के दौरान बाजार रिकॉर्ड स्तर को दोबारा नहीं छू सका। आईटी, मेटल और ऑयल सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। वहीं आयशर और नेस्ले इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिली। जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब इंटरनेट बैंकिंग को ओटीपी से किया जा सकेगा एक्सेस

रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर बंद हुआ बाजार
आज शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा, लेकिन कायम नहीं रह सका और उसके नीचे बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.83 बढ़त के साथ 41932.56 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 12.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 12355.50 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 107.47, बीएसई मिड-कैप 120.38 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 147.60 अंकों बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, ऑर्थर रोड जेल में ही रहेंगे पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
वैसे तो सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिली है। उसके बाद भी बीएसई आईटी 11.82, बीएसई मेटल 163.39 और तेल और गैस 64.68 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं बीएसई ऑटो 36.68, बैंक एक्सचेंज 44.75बैंक निफ्टी 23.40, कैपिटल गुड्स 17.40, बीएसई टेक 14.92 और बीएसई पीएसयू 46.72 मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 172.67, बीएसई एफएमसीजी 51.39 और बीएसई हेल्थकेयर 90.11 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- रेलवे का दावा, 2019 में 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का किया एक्सट्रा प्रोडक्शन

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आयशर मोटर्स 4.29 फीसदी, नेस्ले इंडिया 3.06 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.60 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 1.64 फीसदी और भारती एयरटेल 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील 2.04 फीसदी, एनटीपीसी 2.02 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 2.02 फीसदी, गेल इंडिया 2.01 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Home / Business / रिकॉर्ड लेवल से फिसलकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.