आरबीआई एमपीसी की घोषणाओं से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 44700 के पार

सेंसेक्स में देखने को मिल रही है 100 से ज्यादा अंकों की तेजी, निफ्टी 13171 अंकों पर
आरबीआई करेगा रेपो रेट, महंगाई और जीडीपी के आंकड़ों का ऐलान, हो सकती है अहम घोषणाएं

<p>Stock market crash, investors lost Rs 4.5 lakh crore</p>

नई दिल्ली। आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अर्थव्यवस्था खुलने के बाद कई घोषणाओं का ऐलान कर सकता है। आरबीआई एमपीसी की बैठक कई मामलों में अहम इसलिए भी है क्योंकि हाल ही में दूसरी तिमाही के आंकड़े भी सामने आए हैं। वहीं ऑटो, सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के आंकड़े भी थोड़े चिंताजनक है। वहीं फाइजर की स्पलाई प्रॉब्लम भी एक चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में फार्मा शेयर भी आज फोकस में रह सकते हैं। इन सबके बीच आज शेयर बाजार में हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 44,700 से ज्यादा अंकों के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 में 38 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार में बढ़त
आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106.47 अंकों की बढ़त के साथ 44,739.12 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 37.65 अंकों की बढ़त के साथ 13,171.55 अंकों पर है। बीएसई स्मॉल कैप 87.60 और बीएसई मिड-कैप 75.28 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 104 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली में 73 रुपए के पार पहुंचा डीजल, पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 138.34 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा हैै। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 63.37 और 124.60 अंकों की तेजी के साथ है। कैपिटल गुड्स 31.12, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 83.68, बीएसई एफएमसीजी 41.92, बीएसई हेल्थकेयर 65.96, बीएसई आईटी 5.61, बीएसई मेटल 40.85, तेल और गैस 74.06, बीएसई पीएसयू 26.59 और टेक सेक्टर में 13.38 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी करेगी बड़े ऐलान, किन घोषणाओं की हैं उम्मीदें

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो अल्ट्रा सीमेंट के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि गेन के शेयरों में 2.58 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। अडानी पोर्ट 2.27 फीसदी, एलटी 2.27 फीसदी और एमएंडएम 1.85 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 1.05 फीसदी, इंफोसिस 0.53फीसदी, टेक महिंद्रा 0.38 फीसदी, रिलायंस 0.30 फीसदी और एसबीआई इंडिया 0.27फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.