रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार बंद, निवेशकों को डेढ़ लाख करोड़ रुपए का फायदा

सेंसेक्स 445.87 अंकों की तेजी के साथ 44523.02 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी 50 में 128.70 अंकों की बढ़त, 13055.15 अंकों पर हुआ क्लोज

<p>Stock market closed at record level, investors gain Rs 1.5 lakh crore</p>

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में शानदार तेजी देखने को मिली है। आयशर मोटर्स के शेयर्य बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं बैंकिंग और फाइनैंस कंपनियों के शेयरों में रैली देखने को मिली है। अगर बात निफ्टी की करें तो अप्रैल से अब तक निफ्टी में करीब 75 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में बाजार में अच्छी रैली जारी रह सकती है।

शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद
आज शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 445.87 अंकों की तेजी के साथ 44,523.02 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 128.70 अंकों की बढ़त के साथ 13,055.15 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 157.05, बीएसई मिड-कैप 96.50 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 153.60 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- हैदराबाद की इस कंपनी ने 8 महीनों में कराई करीब 1400 फीसदी की कमाई, जानिए कैसे?

सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
आज सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। बैंक एक्सचेंज में सबसे ज्यादा 806.54 अंकों की तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी 751.60 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई ऑटो 341.45 और बीएसई हेल्थकेयर में 235.65 अंकों बढ़त दिखाई दी। बीएसई मेटल 136.45, कैपिटल गुड्स 127.19, बीएसई एफएमसीजी 116.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 76.97, बीएसई आईटी 54.85, तेल और गैस 38.65, बीएसई पीएसयू 33.64 और बीएसई टेक14.71 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- गौतम अडानी की इस कंपनी ने 8 महीनों में दोगुना कर दी कमाई, जानिए कैसे?

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 4.37 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। एक्सिस बैंकख् आयशर मोटर्स हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब करीब 4 फीसदी की तेजी आई। वहीं महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 3.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा टाइटन कंपनी 1.49 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 1.48 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.17 फीसदी, गेल इंडिया 0.94 फीसदी और श्री सीमेंट्स के शेयरों में 0.77 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- निफ्टी ने रचा इतिहास, 13 हजार अंकों के पार, सेंसेक्स भी एतिहासिक उंचाई पर

निवेशकों को 1.50 लाख करोड़ रुपए का फायदा
बाजार की तेजी का फायदा बाजार निवेशकों को भी मिला है। आंकड़ों के अनुसार निवेशकों की झोली में 1.50 लाख करोड़ रुपए गिरे हैं। निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। सोमवार को बाजार के बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,73,46,488.56 करोड़ रुपए था। जबकि आज जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई का मार्केट कैप 1,74,98,012.85 करोड़ रुपए देखने को मिला। इस हिसाब से निवेशकों को 1,51,624.29 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.