शिवराज सरकार सत्ता के मद में चूर है-बाला बच्चन

मुलताई पहुंचे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधानसभा के उपनेता बाला बच्चन ने कांग्रेस कार्यालय में व्यक्त किए

<p>Shivraj Sarkar is shattered in the power of power &#8211; Bala Bachchan</p>
मुलताई. शिवराज सरकार सत्ता के नशे में इस कदर चूर है कि उन्हे किसानों तथा जनता की समस्याएं नजर नही आ रही है। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन सरकार आंखे मूंद कर चैन की नींद सो रही है। उक्त उद्गार मुलताई पहुंचे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधानसभा के उपनेता बाला बच्चन ने कांग्रेस कार्यालय में व्यक्त किए। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक सुखदेव पांसे भी थे। बाला बच्चन ने कहा कि मुलताई में जो नजूल का मुद्दा उठाया गया वह सहीं है तथा वे भी इसका समर्थन करते हैं इसलिए उनके द्वारा विधानसभा में इस बारे में प्रश्र भी लगाया गया। उन्होने कहा कि यह प्रदेश सरकार की तानाशाही है। बाला बच्चन ने कहा कि नजूल मुद्दे पर वे वर्षाकालीन सत्र में ध्यानाकर्षण के माध्यम से सवाल उठाएगें तथा इसमें सफलता मिलेगी यह निश्चित है। जनता में सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर रोष होने के बावजूद कांग्रेस इसे भुना नही पा रही है के सवाल पर उन्होने कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाले हैं तथा दमदारी से सत्ता में वापसी भी करेगें। उन्होने यह माना कि चुनाव को मात्र 6 माह बचे हैं लेकिन उस स्तर पर कांग्रेस अभी सक्रिय नही हुई है। बाला बच्चन ने कहा कि फिलहाल शिवराज इतनी मदमस्त हो चुकी है कि वह समझती है कि चुनाव जीतने की जादू की छड़ी उसके पास है लेकिन इस बार चुनाव में परेशान जनता ही उसे जवाब देगी। उन्होने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में शिवराज की सरकार को जनता जबाब देगी। उन्होंने ने कहा कि शिवराज सिंह ने बैतूल जिले में जितनी भी घोषणा की गई वह आज तक पूरी नहीं हो सकी है। बाला बच्चन ने कहा कि अब जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है और शीघ्र ही कांग्रेस का कम-बैक होगा। इस दौरान नजूल से परेशान बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी भी कांग्रेस कार्यालय में मौजूद थे जिनकी नजूद संबन्धि समस्याओं के सवालों का जवाब बाला बच्चन द्वारा किया गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.