राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद, ऐसा रहा इस हफ्ते कारोबार का हाल

गणतंत्र दिवस के मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेंगे।

<p>गणतंत्र दिवस की मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेंगे।</p>
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेंगे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स), और मुद्रा बाजारों समेत सर्राफा बाजार और देश की अन्य थोक मंडियां आज 26 जनवरी के उपलक्ष्य में बंद रहेंगी। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए सोमवार को खुलेंगे। बता दें गुरुवार को बाजार बंद होने से पहले गिरावट दर्ज की गयी थी, साथ ही रुपये में 17 पैसे की तेजी देखी गयी थी।
हफ्ते के आखिरी दिन ऐसा रहा शेयर बाजार का हाल
हफ्ते के आखिरी में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 111.20 अंकों की गिरावट के साथ 36,050.44 पर और निफ्टी 16.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,069.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.75 अंकों की तेजी के साथ 36208.39 पर खुला और 111.20 अंकों या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 36,050.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,247.02 के ऊपरी और 35,823.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट
वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 134.64 अंकों की गिरावट के साथ 17,841.19 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 132.81 अंकों की गिरावट के साथ 19,342.18 पर बंद हुआ।
कारोबार में निफ्टी ने निचले स्तर को छुआ
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 9.6 अंकों की तेजी के साथ 11,095.60 पर खुला और 16.35 अंकों या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 11,069.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,095.60 के ऊपरी और 11,009.20 के निचले स्तर को छुआ।
सिर्फ दो सेक्टरों में तेजी
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों धातु (0.84 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.38 फीसदी) में तेजी रही।

इन सेक्टरों में गिरावट
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे – रियल्टी (1.52 फीसदी), वाहन (1.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी) और बिजली (1.12 फीसदी)।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.