कारोबार

शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, सेंसेक्स आैर निफ्टी रिकाॅर्ड स्तर पर

30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स आज 183 अंकों की बड़ी तेजी के साथ 37,168 के स्तर पर खुल वहीं 50 शेयरों वाली एनएसर्इ निफ्टी भी 65 अंकों की बढ़त के साथ 11229 के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की।

नई दिल्लीJul 27, 2018 / 11:23 am

Ashutosh Verma

hafdghda

मुंबर्इ। घरेलू शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी सेंसेक्स आैर निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स आज 183 अंकों की बड़ी तेजी के साथ 37,168 के स्तर पर खुल वहीं 50 शेयरों वाली एनएसर्इ निफ्टी भी 65 अंकों की बढ़त के साथ 11229 के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। आज के कारोबार में सेंसेक्स 37272 अंकों के साथ आैर निफ्टी 11232 अंकों के साथ अपने उच्चतम स्तर पर छुआ। शेयर बाजार को सबसे अधिक तेजी आर्इटीसी आैर कोटक बैंक शेयर्स से देखने को मिल रही है। आर्इटीसी के स्टाॅक्स में 3.15 फीसदी आैर कोटक के स्टाॅक्स में 1.25 फीसदी की तेजी दर्ज की गर्इ। मिडकैप आैर स्माॅल कैप शेयरों की बात करें तो इसमें भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 90 अंकों की तेजी के साथ 16395 के स्तर पर आैर बीएसर्इ का ही मिडकैप इंडेक्स 74 अंकों की बढ़त के साथ 15836 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सीएनएक्स मिडकैप की बात करें तो ये 117 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 19731 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सुबह 10:15 बजे- इस समय भी इक्विटी स्टाॅक्स में तेजी का दौर लगातार देखने को मिल रहा है। फिलहा प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 11250 अंकों के स्तर के उपर कारोबार कर रहा है। बाजार में साकारात्मक दौर देखने को मिल रहा है। इस समय 1288 शेयरों में तेजी देखने को मिली है जबकि केवल 568 शेयरों में गिरावट दिख रहा है। वहीं 98 शेयरों में कोर्इ बदलाव नहीं है। दिग्ग्ज शेयरों में आर्इटीसी, एसबीआर्इ, हिंडाल्को टाॅप गेनर्स हैं आैर येस बैंक, अडानी पोर्ट्स, डाॅ रेड्डीज लैब्स के स्टाॅक्स में गिरावट का दौर देखी जा रही है। सबसे अधिक गिरावट येस बैंक के स्टाॅक्स में दिख रहा है।


एफएमसीजी सेक्टर में सबसे अधिक तेजी
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आर्इटी, मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयर्स शुमार है। सबसे अधिक तेजी एफएमसीजी सेक्टर में देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी में भी 168 अंकों की बढ़त देखने को मिल रहा है जिसके बाद ये 27574 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं पीएसयू बैंकों भी 62 अंको की तेजी के साथ 7561 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।


आर्इटीसी के शेयर्स में सबसे अधिक तेजी
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन के शुरुआती दौर में दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें आर्इटीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया आैर एक्सिस बैंकाें के शेयर्स में देखने को मिल रहा है। वहीं गिरावट वाले स्टाॅक्स की बात करें तो इसमें डाॅ रेड्डीज लैब्स, बजाज फाइनसर्व, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, येस बैंक, टेक महिन्द्रा, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया, हिन्दुस्तान यूनीलीवर आैर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शामिल हैं।


एशियार्इ बाजारों में मिलाजुला संकेत
एशियार्इ बाजार में आज मिलाजुला कारोबार दर्ज किया जा रहा है। एक तरफ जापान का निक्केर्इ 73 अंकों की तेजी के साथ 22659 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं चीन का हैंग सेंग 60 अंक लुढ़ककर 28271 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघार्इ कम्पोजिट में भी 2 अंकों की मामूली गिरावट देखी जा रही है जिसके बाद ये 2880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि ताइनवान सूचकांक आैर कोरिया के कोस्पी में भी खरीदारी का दौर देखने को मिल रहा है। ताइवान सूचकांक 44 अंका चढ़कर 11054 के स्तर पर आैर काेस्पी 3 अंक चढ़कर 2291 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Home / Business / शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, सेंसेक्स आैर निफ्टी रिकाॅर्ड स्तर पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.