शेयर बाजार की रिकॉर्ड उंचाई ने कराई, निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपए की कमाई

जनवरी के महीने में शेयर बाजार में देखने को मिल रही है जबरदस्त बड़त
सेंसेक्स में जनवरी के महीने में देखने को मिल चुका है 2375 अंकों का उछाल
निफ्टी 50 में भी शानदार तेजी, जनवरी में 756.55 अंकों की हुई बढ़ोतरी
शेयर बाजार निवेशकों ने जनवरी के महीने तमें कमाए 11 लाख करोड़ रुपए

<p>Share market record high, investors earned Rs 11 lakh crore</p>

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार 50 अंकों के पार चला गया। जिसके बाद कई कारण है। पहला सबसे बड़ा कारण है कि जो बाइडेन की ताजपोजी की वजह से विदेशी बाजारों को सपोर्ट मिला और जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला। वहीं विदेशी निवेशक शेयर बाजारमें जमकर पैसा लगा रहे हैं। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों को जनवरी के महीने में ही 11 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिरद जनवरी के महीने में बाजार ने किस तरह का रुख अख्तियार किया है।

यह भी पढ़ेंः- बाइडेन की ताजपोशी से शेयर बाजार में जश्न का महौल, सेंसेक्स 50 हजार अंकों के पार

पहले बात सेंसेक्स की
– जनवरी के महीने में अब सेंसेक्स में 2375.4 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है।
– 49 हजार से 50 हजार अंकों तक पहुंचने में शेयर बाजार को 7 दिनों से ज्यादा वक्त लग गया।
– इस साल जनवरी की शुरूआत तेजी के साथ 48 हजार अंकों के साथ हुई थी।
– बीच में कुछ दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले और बाजार गिरा भी।
– अमरीकी चुनाव से लेकर जो बाइडेन के शपथ के बाद तक सेंसेक्स में 10,512 अंकों का आ चुका उछाल।

यह भी पढ़ेंः- जो बाइडेन सिर्फ ‘बोलकर’ ही कर लेते हैं लाखों डॉलर की कमाई, जानिए कैसे

निफ्टी में देखने को मिली तेजी
– निफ्टी 50 में जनवरी के महीने में 756.55 अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिल चुकी है।
– जनवरी के शुरुआत में ही निफ्टी ने 14 हजार के स्तर को पार किया था। जिसके बाद लगातार तेजी कायम।
– बीच में निफ्टी में मामूली गिरावट भी देखने को मिली थी, लेकिन 14 हजार अंकों के नीचे नहीं गिरा।
अमरीकी चुनाव के दौरान से अब तक 3095.9 अंकों की देखने को मिल चुकी है तेजी।

यह भी पढ़ेंः- देश में रिकॉर्ड लेवल पर पेट्रोल के दाम, जानिए आज कितनी चुकानी होगी कीमत

निवेशकों की कमाई
– शेयर बाजार की निवेशकों की जनवरी के महीने में जबरदस्त कमाई हुई है, जोकि बीएसई के मार्केट कैैप से जुड़ी हुई है।
जनवरी के महीने में बीएसई का मार्केट में करीब 11 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हो चुका है।
– आज बीएसई मा मार्केट कैव 199 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।
– जबकि दिसंबर 2020 के अंत में बीएसई का मार्केट 189 लाख करोड़ रुपए से नीचे था।
– अमरीकी चुनाव से लेकर बाइडेन की शपथ के बाद से अब तक 41 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हो चुका है।

आज सेंसेक्स 50 हजार अंकों के पार
अमरीकी और एशियाई बाजारों में तेजी के दम पर आज शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 50096.57 अंकों पर खुला। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान 50126.73 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा। मौजूदा समय में 246.59 अंकों की तेजी के साथ 50038.51 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 14,730.95 अंकों पर खुला था, जोकि कारोबारी स्तर के दौरान 14,736.65 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। मौजूदा समय में निफ्टी 83.27 अंकों की तेजी के साथ 14227 अंकों पर कारोबार कर रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.