शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 33,600 के उपर, रुपए में भी मजबूती

सेंसेक्स 353 अंक की तेजी के साथ 33,660 के स्तर पर करोबार कर रहा वहीं निफ्टी भी 112 अंको के उछाल के साथ 10,339 के स्तर पर करोबार कर रहा है.

नर्इ दिल्ली. आज हफ्ते के पहले दिन अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शरुआत तेजी के साथ हुआ. कारोबार में शुरूआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 164 अंक यानी एक फीसदी की बढ़त के साथ 33,471 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी 75 अंको की उछाल के साथ 10,301 के स्तर पर खुला. मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में भी अच्छी लिवाली देखने को मिल रही है. बीएसर्इ के मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली वहीं स्माॅलकैप इंडेक्स में भी इतने का ही बढ़त देखने को मिला. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स भी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत किया.


सुबह 10:15 बजे – अाज सुबह करीब 10:15 बजे सेंसेक्स सेंसेक्स 353 अंक की तेजी के साथ 33,660 के स्तर पर करोबार कर रहा वहीं निफ्टी भी 112 अंको के उछाल के साथ 10,339 के स्तर पर करोबार कर रहा है. बीएसर्इ का मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स फिलहाल 76 अंको की बढ़त के साथ 16,063 आैर स्माॅलकैप इंडेक्स 84 अंको की बढ़त के साथ 17,390 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.


इन सेक्टर्स में तेजी

आज के काराेबार में सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक सेक्टर को छोड़कर सभी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही हैं. बाकी सभी सेक्टर हरे निशान पर कारेाबार कर रहे हैं. सबसे अच्छी खरीदारी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी सेक्टर, आर्इटी सेक्टर आैर मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें लगभग 96 अंको की बढ़त देखने को मिल रही हैं. बैंक निफ्टी फिलहाल 24,392 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं.


दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज आर्इटीसी, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, टाटा स्टील हाउसिंग डेवलपमेंट फायनेंस काॅरपोरेशन के शेयरों में लिवाली देखने को मिल रही है. वहीं बिकवाली वाले शेयरों की बात करें तो इसमें एसबीआर्इ , एशियन पेन्ट्स, हिंडाल्को, आेएनजीसी आैर येस बैंक के शेयर शामिल हैं. ब्लूचिप स्टाॅक्स में तेजी से मार्केट को काफी बल मिला है.


22 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन डाॅलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत तेजी के साथ हुर्इ हैं. आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 64.95 के स्तर पर खुला. इसके पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को डाॅलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.