ऑटो सेल्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के आंकड़ें आने के बाद सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार

सेंसेक्स 19 अंकों की गिरावट और निफ्टी 3 अंकों की मामूली तेजी के साथ सपाट
टाटा मोटर्स, आईओसी और मारुति के शेयरों में तेजी, टेक शेयरों में गिरावट

<p>Corona raises investor concern, may decline in stock market again</p>

नई दिल्ली। भले ही विदेशी बाजारों में तेजी माहौल बना हुआ हो, लेकिन भारत में ऑटो सेल्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के आंकड़े आने के बाद शेयर बाजार सपाट दिखाई दे रहा है। जबकि मंगलवार को जीएसटी के आंकड़े आने के बाद शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ था। वैसे ऑटो और ऑयल शेयरों में तेजी का माहौल कायम है, लेकिन टेक और आईटी शेयरों में गिरावट की वजह से दबाव देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि शेयर बाजार में मंगलवार को 500 अंकों की तेजी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- एक दिन की तेजी के बाद सोना और चांदी हुआ सस्ता, जानिए कितने हो गए दाम

शेयर बाजार सपाट
आज शेयर बाजार सपाट स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19.40 अंकों की गिरावट के साथ 44636.04 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 3.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 13112.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 93.76, बीएसई मिडकैप 65.04 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 97.80 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- सरकार को झटका, एक दशक के उच्चतम स्तर से नीचे आया मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

आईटी और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट का माहौल बना हुआ है। आईटी सेक्टर 114.55 अंकों की गिरावट पर है। जबकि टेक सेक्टर में 41.98 अंकों की गिरावट बनी हुई है। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों 88.51 और 73.10 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई ऑटो 165.12 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 270.73 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई मेटल 193.09, तेल और गैस 155.97 और कैपिटल गुड्स 105.16 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई हेल्थकेयर में 80.84 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई एफएमसीजी 38.95 और बीएसई पीएसयू 51.90 अंकों की बढ़त के साथ हैं।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल की कीमत में आग, आज इतना हो गया है इजाफा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो टाटा मोटर्स में 3.14 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 3.05 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 2.97 फीसदी, यूपीएल 2.64 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.85 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टेक महिन्द्रा 1.41 फीसदी, इंफोसिस 0.90 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 0.82 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.68 फीसदी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के शेयरों में 0.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.