चौतरफा बिकवाली से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 510 अंक लुढ़ककर बंद, निफ्टी भी लाल निशान पर

पूरे दिन के कारोबार के बाद अाज 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 509 अंकों बड़ी गिरावट के साथ 37,413 के स्तर पर आैर निफ्टी भी 150 अंक फिसलकर 11287 के स्तर पर बंद हुआ।

<p>चौतरफा बिकवाली से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 510 अंक लुढ़ककर बंद, निफ्टी भी लाल निशान पर</p>

नर्इ दिल्ली। सुबह अच्छी शुरुआत के बाद आज दिनभर बाजार में बिकवाली का दबाव रहा। कच्चे तेल के दाम, ट्रेड वाॅर आैर इसी बीच डाॅलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कमजोरी से बाजार में बिकवाली का दौर देखने को मिला। आज बैंकिंग सेक्टर से लेकर आॅटोमोबाइल, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा आैर आर्इटी सेक्टर तक स्टाॅक्स लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए। पूरे दिन के कारोबार के बाद अाज 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 509 अंकों बड़ी गिरावट के साथ 37,413 के स्तर पर आैर निफ्टी भी 150 अंक फिसलकर 11287 के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में कोल इंडिया, एमएंडएम टाॅप गेनर्स रहा तो वहीं टाटा स्टील, पावर ग्रिड आैर टाइटन के शेयर्स में जोरदार गिरावट देखने को मिला।


बिकवाली के साथ बंद हुए मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स
मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुए। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 207 अंकाें की बड़ी गिरावट के साथ 16020 के स्तर पर अौर बीएसर्इ का ही स्माॅलकैप इंडेक्स 191 अंक लुढ़ककर 16525 के स्तर पर आज के कारोबार को बंद किया। वहीं सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स भी 236 अंक लुढ़ककर 19005 के स्तर पर कारोबार को बंद किया।


सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशानपर बंद
मंगलवार को पूरे दिन के कारोबार के बाद सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के स्टाॅक्स में देखने को मिला। वहीं बैंक निफ्टी में भी 312 अंकों की बड़ी गिरावट देखी गर्इ जिसके बाद ये 26889 के स्तर पर बंद हुआ। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 17वें दिन इजाफे के बाद आज आॅयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली का दौर देखने को मिला। ये आज 154 अंक लुढ़ककर 14578 के स्तर पर बंद हुआ।


दोपहर 12:15 बजे- सुबह शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत के थोड़े देर बाद बाजार में गिरावट का दौर एक फिर शुरु हो चुका है। इस समय तक बाजार में निफ्टी 11400 के स्तर पर बरकरार रहने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। वहीं सेंसेक्स भी 100 अंक लुढ़ककर कारोबार कर रहा है। इस समय सेंसेक्स 103 अंक लुढ़ककर 37,818 के स्तर पर आैर निफ्टी भी 27 अंक फिलसलकर 11,410 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआर्इ के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं आर्इटीसी, हीरो मोटोकाॅर्प आैर टाइटन के शेयर्स में बिकवाली का दौर देखने को मिला है।


कैसी थी बाजार की शुरुआत
आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुअा था। मंगलवार को शुरुआती काराेबार में सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त दर्ज की गर्इ वहीं निफ्टी भी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ खुला। आज बैंकिंग, फार्मा, मेटल सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिला। वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिला। आज 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 38042 के स्तर पर आैर निफ्टी 31 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 11469 के स्तर पर खुला था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.