प्राइवेट बैंकों के दम शेयर बाजार जोश के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 48400 अंकों के करीब

सेंसेक्स 508.06 अंकों की तेजी के साथ 48,386.51 अंकों पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 143.65 अंकों की तेजी के साथ 14,485 अंकों पर बंद हुआ।

<p>Share market closed at green mark, Sensex close to 48400 points</p>

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार प्राइवेट बैंकों के जोरदार प्रदर्शन के दम शानदार तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया और 500 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर रिलायंस के शेयरों में भी देखने को मिला। जिसकी वजह से बाजार में कभी ऐसा नहीं लगा कि कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। आज बैंकिंग सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट के कारण सेक्टर लाल निशान पर बंद हुआ। आपको बता दें कि फार्मा कंपनियों ने अपनी कोविड वैक्सीन के प्राइस ओपन मार्केट के लिए ओपन कर दिए हैं। जिसके बाद बहस शुरू हो गई है कि आखिर इतनी महंगी वैक्सीन किस तरह से अफॉर्ड की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- अडानी की मदद से सऊदी अरब से आएगी 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

बाजार तेजी के साथ हुआ बंद
आज शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 508.06 अंकों की तेजी के साथ 48,386.51 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 143.65 अंकों की तेजी के साथ 14,485 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 185.36, बीएसई मिड-कैप 119.88 और सीएनएक्स मिडकैप 182.30 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- तमिलनाडु के प्लांट में ऑक्सीन प्रोडक्शन को हरी झंडी मिलते ही वेदांता लिमिटिड लगे पंख, 5 फीसदी की तेजी

फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी
फार्मा सेक्टर आज सोमवार को 148.97 अंकों की गिरावट के साथ बंद हो गया। बैंक एक्सचेंज 708.73, बैंक निफ्टी 552.90 अंकों की तेजी देखने को मिली। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 397.17 और बीएसई मेटल 350.68 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई ऑटो 101.97, कैपिटल गुड्स 137.83, बीएसई एफएमसीजी 50.58, बीएसई आईटी 50.64, तेल और गैस 64.52, बीएसई पीएसयू 76.13 और बीएसई टेक में 26.19 अंकों की तेजी देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः- PowerGrid InvIT IPO: करीब 5000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान, 100 रुपए रखा है बैंड प्राइस

प्राइवेट बैंकों के शेयरों में तेजी
आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 4.33 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.71 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। जबकि अल्ट्रा टेक सीमेंट 3.43 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.21 फीसदी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.68 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं इसके विपरीत सिपला 3.23 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 3.04 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 2.81 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 0.98 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.