कारोबार

2020 के मुकाबले 8 दिन में ही ’21’ हुआ शेयर बाजार, स्ट्रेन और फ्लू के बीच रहेगा गुलजार?

2021 के जनवरी महीने के 8 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1765.78 अंक उछला
2020 की इसी अवधि में सेंसेक्स में देखने को मिली थी 346 अंकों की बढ़त
2020 के बाद अब 2021 में भी पीक पर चल रहे हैं सेंसेक्स और निफ्टी 50

नई दिल्लीJan 12, 2021 / 05:13 pm

Saurabh Sharma

Share market better in 8 days compared to 2020

नई दिल्ली। 2020 में भी शेयर बाजार इसी महीने में और इन्हीं तारीखों में अपने पीक पर था, तब कोरोना वायरस का आगमन चीन और दूसरे देशों में हो चुका था। वहीं 2021 की जनवरी में शेयर बाजार इन्हीं तारीखों पर अपने पीक पर है और कोरोना का नया स्ट्रेन आ चुका है। जिसकी वजह से चीन, इंडोनेशिया, जापान, ब्रिटेन जैसे देशों में लॉकडाउन लग चुका है। अब भारत में बर्ड फ्लू का भी खतरा है। उसके बाद भी आंकड़ों में शेयर बाजार 2020 के मुकाबले 2021 में इक्कीस ही नजर आ रहा है। जानकारों का कहना है कि मुमकिन है सेंसेक्स 50 हजार और निफ्टी 15 हजार के स्तर को भी पार कर जाए। आंकड़ों में समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर शेयर बाजार 2020 के शुरुआती दिनों से 2021 के शुरूआती 8 दिन कैसे बेहतर हैं।

कुछ ऐसे रहे बाजार के 8 दिन
पहले बात 2021 के शुरुआती 8कारोबारी दिनों की बात करते हैं। इस दौरान बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1765.78 अंकों तक उछल गया है। आज सेंसेक्स करीब 248 अंकों की तेजी के साथ 49,517.11 अंकों पर पहुंचकर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 581.7 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि आज निफ्टी 78.70 अंकों की बढ़त के साथ 14,563.45अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं इस दौरान बीएसई के मार्केट कैप में 945571.19 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी होकर 1,97,49,089.79 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

2021 में इक्कीस हुआ बाजार

शेयर बाजार2020 ( 10 जनवरी तक )2021 ( 12 जनवरी तक )
सेंसेक्स में इजाफा345.98 अंक1765.78 अंक
निफ्टी में बढ़ोतरी88.35 अंक581.7 अंक
मार्केट कैप बढ़ा2,13,177.44 करोड़9,45,571.19 करोड़


2020 में नहीं दिखी थी इतनी तेजी

वहीं बात 2020 के शुरूआती 8 कारोबारी दिनों की बात करें तो इतनी तेजी बिल्कुल भी देखने को नहीं मिली थी। जबकि शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक अपने पीक पर थे। आंकड़ों की बात करें तो 2020 के शुरुआती 8 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में मात्र 345.98 अंकों का इजाफा देखने को मिला था, जो मौजूदा समय से करीब करीब 3 गुना कम। वहीं निफ्टी 50 में समान अवधि के दौरान सिर्फ 88.35 अंकों की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि बीएसई के मार्केट में कैप में मात्र 213177.44 करोड़ करोड़ रुपए का फायदा देखने को मिला था।

यह भी पढ़ेंः- अर्थव्यवस्था सक्सेस, नए शिखर पर सेंसेक्स, दो महीने में 7000 अंकों की उछाल

क्या यह तेजी दिखावे की तो नहीं?
बाजार के जानकार अजय केडिया कहते हैं कि मौजूदा समय में निफ्टी का पीई रेश्यो 20 साल के हाई यानी 39 पर है। जोकि कभी 28 से ज्यादा नहीं हुआ। 28 पर रहने बाद हमेशा गिरावट देखने को मिली है। अजय केडिया कहते हैं कि मौजूदा समय में विदेशी निवेशकों ने बाजार में खूब इंवेस्ट कर दिया है। जल्द ही बिकवाली भी देखने को मिल सकती है। इसका कारण है कोविड का नया स्ट्रेन। जिसकी वजह से दुनिया के करीब आधा दर्जन देशों में लॉकडाउन लग चुका है। इसके अलावा भारत में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है। उनका मानना है कि बाजार में अभी भी काफी अस्थिरता है। कुछ दिनों में बाजार और उंचाई पर पहुंच जाए, लेकिन गिरावट आना तय है।

Home / Business / 2020 के मुकाबले 8 दिन में ही ’21’ हुआ शेयर बाजार, स्ट्रेन और फ्लू के बीच रहेगा गुलजार?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.