कारोबार

रिलायंस के झटकों से ऊबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 191 अंकों की बढ़त

रिलायंस के शेयरों में गिरावट के बावजूद देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई।

नई दिल्लीApr 30, 2018 / 04:56 pm

Manoj Kumar

नई दिल्ली। रिलायंस के शेयरों में गिरावट के बावजूद देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 190.66 अंकों की तेजी के साथ 35,160.36 पर और निफ्टी 47.05 अंकों की तेजी के साथ 10,739.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.5 अंकों की तेजी के साथ 35,021.20 पर खुला और 190.66 अंकों या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 35,160.36 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,213.30 के ऊपरी और 35,004.00 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 94.85 अंकों की तेजी के साथ 17,012.03 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 161.71 अंकों की तेजी के साथ 18,401.67 पर बंद हुए।
निफ्टी में भी रही तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 13.45 अंकों की तेजी के साथ 10,705.75 पर खुला और 47.05 अंकों या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 10,739.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,759.00 के ऊपरी और 10,704.60 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.50 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.48 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.44 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.35 फीसदी) और औद्योगिक (1.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में – ऊर्जा (1.99 फीसदी), तेल और गैस (1.08 फीसदी), दूरसंचार (0.35 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.13 फीसदी) शामिल रहे।
रिलायंस के निवेशकों को 20 हजार करोड़ रुपए की चपत

सोमवार को शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा। शुरूआती कारोबार के 45 मिनट के अंदर निवेशकों को करीब 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। शेयर बाजार खुलने के 45 मिनट बाद करीब 10 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.25 फीसदी गिर गया, जिसके बाद कंपनी का 20 हजार कराेड़ रुपए का मार्केट खत्म हो गया। शुक्रवार को कंपनी को मार्केट कैप 6.30 लाख करोड़ रुपए था, जो आज घटकर 6.10 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। बता दें कि शुक्रवार को बीएसर्इ पर रिलायंस के शेयर 994.75 रुपए पर बंद हुए थे। शुक्रवार को कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे भी आए थे, जिसमें रिलायंस को कुल मुनाफा 17.3 फीसदी बढ़कर 9,435 करोड़ रुपए था। साथ ही कंपनी के आय भी 39 फीसदी बढ़कर 1,29,120 कराेड़ रुपए हो गया।

Home / Business / रिलायंस के झटकों से ऊबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 191 अंकों की बढ़त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.