दलाल स्ट्रीट हुआ गुलजार, सेंसेक्स में करीब 1300 अंकों की बढ़त, निवेशकों को 4 लाख करोड़ का मुनाफा

विदेशी बाजारों में रौनक बढऩे से भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रही बढ़त
निफ्टी 50 में करीब 5 फीसदी देखने को मिली बढ़त, 8500 अंकों के करीब पहुंचा
प्राइवेट बैंकों के शेयरों में देखने को मिल रही है तेजी, डॉलर के मुकाबले रुपया तेज

<p>Sensex gains 1300 pts, Nifty tops 8,500, IndusInd Bank rallies 10 pc</p>

नई दिल्ली। शुक्रवार के बाद खुले शेयर बाजार में आज बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। इसका कारण है डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी, क्रूड ऑयल पर प्राइस वॉर खत्म होने की संभावना और सबसे अहम अमरीका में कोरोना वायरस के नए मामले कम होना। वहीं दूसरी ओर जापान की ओर से 991 अरब डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया है। जिसका असर नेक्कई में देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजार में तेजी और अमरीकी बाजारों के बड़ी बढ़त के साथ बंद होने की वजह से आज शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। इसी बढ़त की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को बाजार खुलते ही 4 लाख करोड़ रुपए के आसपास फायदा हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं शेयर बाजार की ओर से किस तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं।

बाजार में बहार
आज शेयर बाजार में बहार देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1292.67 अंकों पर खुलकर 28883.62 कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 367.75 अंकों की बढ़त के साथ 8451.55 अकों पर कारोबार कर रहा था। बाजार में छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप 260.51 और बीएसई मिड-कैप 304.31 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं विदेशी निवेशकों के इंडेक्स में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप 365.70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग सेक्टर में बड़ी बढ़त
आज सेक्टोरल इंडेक्स भी बड़ी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक एक्सचेंज 1329.04 अंक और बैंक निफ्टी 1132.20 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 502.78 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स सेक्टर में 337.72 अंकों की बढ़त है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 599.35, बीएसई एफएमसीजी 398.88, बीएसई हेल्थकेयर 549.10, बीएसई आईटी 614.34, बीएसई मेटल 190.84, तेल और गैस 295.77, बीएसई पीएसयू 108.16 और बीएसई टेक 302.50 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

प्राइवेट बैंकों के शेयरों में बड़ी बढ़त
आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। इंडसइंड बैंक 14.99 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में भी 9.99 फीसदी की बढ़ी देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 7.74 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 7.04 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 6.66 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं आज बजाज फाइनेंस 3.86 फीसी और बजाज फाइनसर्व के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहे हैं।

निवेशकों 4 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा
शेयर बाजार में बढ़त की वजह से ज्यादा राहत निवेशकों में देखने को मिली है। आज बाजार खुलते ही निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। वास्तव में शेयर बाजार में निवेशकों का मुनाफा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा होता है। शुक्रवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 1,08,43,397.55 करोड़ रुपए था जो आज बाजार खुलते ही 1,12,47,239.44 करोड़ रुपए का हो गया है। अगर दोनों दिनों के मार्केट कैप का अंतर देखें तो 403841.89 करोड़ रुपए है। यही निवेशकों का मुनाफा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.