कारोबार

रिकॉर्ड लेवल से करीब 500 अंक गिरा सेंसेक्स, निवेशकों को 2.25 लाख करोड़ का नुकसान

बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में देखने को मिली गिरावट, निफ्टी में 54 अंकों की गिरावट
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 400 अंकों की तेजी, मेटल और गैस सेक्टर भी फिसला

Jan 21, 2021 / 04:19 pm

Saurabh Sharma

Share market slip record high due to US bailout package and UK Vaccine

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार 50 हजार अंकों को पार करते हुए रिकॉर्ड लेवल पहुंचा और बाजार बंद होने तक 500 अंकों तक फिसलकर बंद हुआ। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों को करीब 2.25 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। सबसे ज्यादा नुकसान बैंकिंग सेक्टर और फार्मा सेक्टर में देखने को मिला है। इसका कारण है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कैंपस में आग लगना। वैसे कल के मुकाबले सेंसेक्स में गिरावट को देखें को 167 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जबकि निफ्टी 54 अंकों की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ेंः- जैक मा की एक झलक पाते ही 58 अरब डॉलर कमा गई अलीबाबा

शेयर बाजार में गिरावट
बाजार 50 हजार अंकों को पार करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्क्स 167.36 अंकों की गिरावट के साथ 49,624.76 अंकों पर बंद हुआ। जबकि आज सेंसेक्स 50,184.01 अंकों के साथ रिकॉर्ड अंकों पर पहुंचा। इस लिहाज से आज सेंसेक्स रिकॉर्ड लेवल से 500 अंकों तक फिसल गया। वहीं बात नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो 54.35 अंक फिसलकर 14,590.35 अंकों पर पहुंचा। जबकि आज निफ्टी 14,753.55 रिकॉर्ड अंकों पर पहुंचा था। यानी निफ्टी में आज रिकॉर्ड अंकों से 163.2 अंक फिसलकर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार की रिकॉर्ड उंचाई ने कराई, निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपए की कमाई

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
अगर बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो बैंक एक्सचेंज 351.19 और बैंक निफ्टी 356.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि फार्मा और मेटल सेक्टर में क्रमश: 298.57 और 296.38 अंकों की गिरावट देखने को मिली। बीएसई आईटी 161.47, तेल और गैस 241.03, बीएसई पीएसयू 129.37, बीएसई टेक 109.59, बीएसई एफएमसीजी 45.48, और बीएसई ऑटो में 14.05 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 462.97 अंकों की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है, वहीं कैपिटल गुड्स 103.90 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- बाइडेन की ताजपोशी से शेयर बाजार में जश्न का महौल, सेंसेक्स 50 हजार अंकों के पार

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स 5.71 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.74 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.18 फीसदी, बजाज ऑटो 1.63 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.56 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों में ओएनजीसी 4.20 फीसदी, टाटा स्टील 3.40 फीसदी, गेल इंडिया 3.08 फीसदी, कोल इंडिया 2.93 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Home / Business / रिकॉर्ड लेवल से करीब 500 अंक गिरा सेंसेक्स, निवेशकों को 2.25 लाख करोड़ का नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.