प्रतापगढ़

स्काउट ने किया श्रमदान

-स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज

प्रतापगढ़Mar 11, 2018 / 10:23 am

Rakesh Verma

प्रतापगढ़. राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ के तत्वावधान में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति द्वितीय एवं तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर रविवार से शुरू होगा। जिला प्रशिक्षण केन्द्र पर 14 मार्च तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर संचालक गिरवर लाल सुमन ने स्काउट गाइड से कहा कि इस शिविर में जो कुछ भी आप सीखते हैं वह आपको अपने जीवन में उपयोगी होगा, उन्होने स्काउट गाइड गतिविधि को जीवन में अपनाते हुए मानव सेवा करना ही परम धर्म माना हैं। इन्होने स्काउट गाइड द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी सभी संभागीयों को शिविर के दौरान लगन एवं परिश्रम से कार्य करने का संदेश देते हुए शिविर का परिचय दिया और शिविर से सम्बधित सामान्य जानकारी बालकों को दी। जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुरूषोतम लाल मोड ने बताया कि स्काउट गाइड ने जिला प्रशिक्षण केन्द्र पर श्रमदान कर अपने आवास एवं बसावट के लिए टेन्ट लगाए। जिससे कई दिनो से गतिविधि के नही होने के कारण प्रशिक्षण केन्द्र सूना-सूना लग रहा था, स्काउट गाइड की बसावट से आबाद लगने लगा एवं स्काउट गाइड के रहने से प्रशिक्षण केन्द्र पुन: रौनक आने लगी हैं। जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुरूषोतम लाल मोड़ ने बताया कि वार्षिक कार्यक्रमानुसार अनुसूचित जाति,एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक- बालिकाओं के क्षमताओं, परस्पर सहयोग, सेवा भाव, शिविर जीवन, तकनीकी ज्ञान, प्रदर्शन, साहसिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिता की भावना को विकसित करने के उदद्ेश्य से जिला स्तरीय अनुसूचित जाति, एवं अन्य पिछड़़ा वर्ग के स्काउट गाइड के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें स्काउट-गाइड को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त करने का भी अवसर प्राप्त होगा। सी.ओ. स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने सभी स्काउट गाइड, स्काउटर, गाइडर का स्वागत करते हुए कहा कि इस शिविर में स्काउट गाइड प्रवेश के पाठयक्रम से तृतीय सोपान के पाठ्यक्रम तक नियम, प्रतिज्ञा चिन्ह्, सैल्यूट,हाथ मिलाना, कम्पास का ज्ञान, दिशा ज्ञान, पायनियरिग, टेन्ट पिचिग, टेन्ट एण्ड लेआउट, गाठों का अभ्यास, फस्टेएड, शिविर ज्वाल, प्रार्थना सभा एवं संगठन का इतिहास आदि के ज्ञान के साथ-साथ स्काउटिग के खेल के साथ बाहरी भ्रमण भी कर सकेगें। शिविर के दौरान स्काउट गाइड को स्काउटिग के पॉच मुख्य सेवा कार्यो जिनको इसी वर्ष राज्य परिषद के अधिवेशन में स्वीकार किया गया सडक़ सुरक्षा, वृद्वजन सहायता, नशा उन्मूलन, स्वच्छ एवं सुन्दर भारत एवं जल स्वावलम्बन आदि सेवा कार्यो के प्रति भी स्काउट गाइड को प्रेरित किया जाएगा। स्काउट गाइड को ग्रीष्मकाल में पक्षियों के लिए परिंण्डा लगाने एवं पक्षियों की खेड़ों की सफाई कर पानी की व्यवस्था करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। शिविर शुभारम्भ अवसर पर स्काउटर औंकारलाल मीणा, गाइडर सपना गेहलोत प्रशिक्षक लोकेन्द्र कुमार माली आदि उपस्थित थे। जिन्होने स्काउट गाइड को टोलियों में बांटकर टोली विधि के बारे बताया एवं टोलियों के नाम शेर, चीता, हाथी, घोड़ा एवं गाइड्स के कोयल, मेना ,मोर, आदि प्रदान किए। टोलियों के लीडर एवं सहायक लीडर नियुक्त कर टोली में सेवा कार्य का भी विभाजन किया गया। शिविर उद्घाटन का पूर्वाभ्यास कराया गया। शिविर का उद्घाटन रविवार सुबह 9 बजे होगा।

Home / Pratapgarh / स्काउट ने किया श्रमदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.