प्रतापगढ़

जगह-जगह हो रहे हैं पौधरोपण

किए पौधरोपण, लिए सुरक्षा का संकल्प

प्रतापगढ़Jul 27, 2018 / 10:38 am

rajesh dixit

जगह-जगह हो रहे हैं पौधरोपण

प्रतापगढ़. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नकोर में स्काउट गाइड ने ईको क्लब के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्य किया। स्काउट मास्टर एवं ईको क्लब प्रभारी पुरूषोतमलाल मोड़ ने बताया कि विद्यालय परिसर में ईको क्लब योजना तहत वर्षा़ ऋतु में निधारित वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार प्रधानाचार्य बालकृष्ण राजोरा के नेतृत्व में स्काउट गाइड एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 51 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण राजोरा ने स्काउट गाइड एवं विद्यालय के छात्र-छात्रओं को पौधे की नियमित रूप से देखभाल करने एवं संरक्षण करने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य राजोरा ने स्काउट गाइड बालक-बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधे को लगाने से ज्यादा जरूरी उसकी सार-संभाल करना है। पेड़ों को लगाने से पुण्य प्राप्त होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता कमल कान्ता जागिड़, दारासिंह, विद्यालय स्टाफ , बाबुलाल रैदास, ज्ञान प्रकाश जगदीश लबाना, भगवतीलाल मीणा, फकीरचन्द्र, शंकरलाल, रमेश चन्द्र कैलाशचन्द्र आदि उपस्थित थे।
लगाए विभिन्न प्रजातियों के पौधे
धरियावद. तहसील के पारेल स्थित निजी पुष्पांजलि माध्यमिक विद्यालय पारेल में गुरूवार को विद्यालय संचालक हर्षवर्धनसिंह राणावत एवं वनविभाग के तत्वाधान में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 201 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा एवं रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान पर्यावरण जागरूकता रैली भीं निकाली गई। वहीं दूसरी ओर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूमणिया में शाखा प्रबंधक गिरधर शर्मा द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस दौरान पुष्पेन्द्र मीणा, नंदा, धनराज व मेधराज आदि उपस्थित थे।
अपना संस्थान ने किया पौधरोपण
मोखमपुरा. हरयालो राजस्थान अभियान के तहत अपना संस्थान की ओर से नाथूखेड़ी तालाब के पास 121 पौधे लगाए गए। इस दौरान नीम, अशोक, आशापालक के पौधे रोपे गए। संगठन मंत्री विद्या भारती गोविन्द विभाग प्रचारक चित्तौडगढ़़ के पहली बार नाथूखेड़ी आगमन पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान औंकारलाल, पूर्णाशंकर शर्मा, परसराम, बाबूलाल गायरी, जगदीश शर्मा, वरदीचन्द्र गायरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
महीनगर राउप्रावि में तेजा जी मण्डल ने किया पौधारोपण
छोटीसादडी. उपखण्ड मुख्यालय के महीनगर गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गांव के श्री वीर तेजा जी मण्डल के युवाओं द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। संस्था प्रधान किशनलाल सिंधी ने बताया कि मण्डल के युवाओं ने परिसर में पौधारोपण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे जानकारी ली। परिसर की छत मामूली बारिश में ही टपकने व विद्यालय में विद्युत कनेक्शन न होने पर मूलभूत सुविधाऐं न होने पर युवाओं ने संस्था प्रधान से शिकायत की। संस्था प्रधान ने बताया कि पंचायत सरपंच से लेकर बसेडा में आयोजित रात्रि चौपाल में भी विद्यालय में व्याप्त समस्याओं, विद्यालय में विद्युत कनेक्शन न होने की समस्या को लेकर बताया परन्तु अभी तक समाधान नहीं हुआ। इस मौके पर वीर तेजा मण्डल के अरविंद जाट, प्रवक्ता राहुल जाट,मण्डल अध्यक्ष देवकरण जाट, उपाध्यक्ष दीपक जाट, सचिव नीरज जाट, पंकज जाट, सुनिल जाट, सुमित जाट सहित मण्डल के युवा व गांववासी व बच्चे मौजुद थे।
कारगिल विजय दिवस पर एबीवीपी ने किया पौधारोपण
अरनोद. इकाई अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि एबीवीपी के गौतमेश्वर विस्तार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने कारगिल विजय दिवस की 19 वीं वर्षगांठ पर गौतमेश्वर में 19 पौधे लगाए।
पूर्व जिला सह संयोजक अरुण शर्मा ने बताया कि कारगिल विजय दिवस सभी भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है। जिस प्रकार से भारतीय सेना ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की और कई सैनिकों ने शहादत दी अत: हमें उनकी शहादत का सम्मान करना चाहिए और उन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान इकाई उपाध्यक्ष बंशीलाल मीणा, सचिव अभिषेक शर्मा, गोपाल पुरी, विष्णु मीणा, दीपक गोस्वामी, राजू मीणा, अमन शर्मा, गौतम मीणा व अमृत शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Home / Pratapgarh / जगह-जगह हो रहे हैं पौधरोपण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.