डीजल में लगी आग, पेट्रोल चार दिन में 50 पैसे तक हुआ महंगा

देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
डीजल के दाम में हुआ जबरदस्त इजाफा, 17 से 19 पैसे प्रति लीटर तक महंगा

<p>Petrol Diesel Prices </p>

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार आग लगी हुई है। घरेलू ऑयल कंपनियों की ओर से लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल कीमत में बढ़ोततरी की है। पेट्रोल की कीमत में जहां 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो हुआ है। जिसके बाद चार दिन में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। जबकि डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर से 19 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। आइए आपको भी बताते है कि आखिर देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हो गए हैं।

पेट्रोल की कीमत में इजाफा जारी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में सोमवार को 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में इस बढ़ोतरी के बाद दाम क्रमश: 81.53, 83.10 और 88.23 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि चेन्नई में 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद यहां पर दाम 84.59 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

लगातार चौथे पेट्रोल में इजाफा

महानगरपेट्रोल की कीमत ( रुपए प्रति लीटर में )इजाफा ( पैसे प्रति लीटर में )
दिल्ली81.537
कोलकाता83.107
मुंबई88.237
चेन्नई84.596

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में लगातार चौथे दिन इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महनगरों में डीजल के दाम क्रमश: 71.25 रुपए और 74.82 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि मुंबई में 19 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 77.73 और 76.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

डीजल की कीमत में लगी आग

महानगरपेट्रोल की कीमत ( रुपए प्रति लीटर में )इजाफा ( पैसे प्रति लीटर में )
दिल्ली71.2518
कोलकाता74.8218
मुंबई77.7319
चेन्नई76.7217

पेट्रोल और डीजल में चार दिन में इतने बढ़े दाम
अगर बात पेट्रोल के दाम की करें तो लगातार चार दिनों में देश के चारों महानगरों में 50 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में 47 पैसे, कोलकाता में 51 पैसे, मुंबई 49 पैसे और चेन्नई में 46 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है। वहीं बात डीजल की की करें तो देश की राजधानी में डीजल 79 पैसे प्रति तक महंगा हो चुका है। जबकि कोलकाता में 83 पैसे, मुंबई में 87 पैसे और चेन्नई में 76 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

चार दिन में कितना हुआ महंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.