Petrol Diesel Price Today : मई में अब 3 रुपए तक बढ़ चुके हैं दाम, आज आपको इतनी चुकानी होगी कीमत

Petrol Diesel Price Today में देश की इकोनॉमिक कैपिटल मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99 रुपए के पार चली गई है। जानकारों की मानें कीमत इसी से तरह से इजाफा हुआ तो इसी हफ्ते में मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए पार चली जाएगी।

<p>petrol diesel price</p>

Petrol Diesel Price Today। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज फिर से तेजी देखने को मिली है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के काफी करीब पहुंच गई है। अगर दाम में इसी तरह से इजाफा होता रहा तो मुंबई देश का ऐसा पहला मैट्रोपोलिटन शहर होगा जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए होगी। वैसे देश के दूसरे कुछ शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए को पार कर गए हैं। वहीं दूसरी ओर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के कारण ब्रेंट क्रूड ऑयल पहले ही 70 डॉलर के करीब पहुंच गया है। जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम 66 डॉलर प्रति बैरल पार आ गए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेजी जारी रह सकती है।

पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे से 27 पैसे प्रति लीटर की तेजी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने के बाद दाम 92.85 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में क्रमश: 25 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दाम दोनों महानगरों में दाम 92.92 रुपए और 99.14 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दाम 94.54 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में 26 पैसे से 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 83.51 रुपए और 86.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि मुंबई में 31 पैसे और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दाम 90.71 रुपए और 88.34 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

मई में कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
मई के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.90 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। पहले बात पेट्रोल की करें तो दिल्ली में पेट्रोल 2.45 रुपए, कोलकाता में 2.30 रुपए, मुंबई में 2.31 रुपए और चेन्नई में 2.13 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। जबकि डीजल में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 2.78 रुपया, कोलकाता में 2.74 रुपया, मुंबई में 2.90 रुपया और चेन्नई में 2.59 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.