आम जनता पर महंगाई की मार, दो दिन में 50 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
6 और 7 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में देखने को मिला था इजाफा

<p>Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 19th July 2020</p>

नई दिल्ली। आम लोगों को जनवरी के महीने में पेट्रोल और डीजल पर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। 14 दिन में यह चौथा मौका है जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान जनवरी के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में करीब 1 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। अगर बात आज की करें तो मकर संक्रांति के दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिला है। यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यानी दो दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी चुकानी होगी।

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और मुंब्ई में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 84.70 और 91.32 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता में 23 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 86.15 और 87.40 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

पेट्रोल की कीमत में इजाफा

महानगरइजाफा (पैसे प्रति लीटर में )पेट्रोल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में )
दिल्ली2584.70
कोलकाता2386.15
मुंबई2591.32
चेन्नई2287.40

डीजल पर बढ़ी महंगाई
वहीं डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी ने आम लोगों की मुश्किल बढ़ाने का काम कर दिया है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 74.88 और 78.47 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि मुंबई में 26 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 81.60 और 80.19 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

महानगरइजाफा ( पैसे प्रति लीटर में )डीजल की कीमत ( रुपए प्रति लीटर में )
दिल्ली2574.88
कोलकाता2578.47
मुंबई2681.60
चेन्नई2480.19

जनवरी में एक रुपए से ज्यादा महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
2021 के पहले महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम 1 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है। पहले बात डीजल की करें तो दिल्ली में 1.01 रुपए, कोलकाता में 1.03 रुपए, मुंबई में 1.09 रुपए और चेन्नई में 98 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं पेट्रोल की कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में 99 पैसे, कोलकाता में 95 पैसे, मुंबई में 98 पैसे और 89 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.