कारोबार

अगस्त में लगातार 10वें महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 32 फीसदी की कटौती

अगस्त माह में यात्री वाहनों की बिक्री दो लाख से भी कम
पिछले साल अगस्त में यात्री वाहनों की 2.87 लाख हुई थी बिक्री
अगस्त महीने में कुल वाहनों की बिक्री में 23.55 फीसदी की गिरावट

Sep 09, 2019 / 03:39 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। देश में ऑटो मोबाइल क्षेत्र में सुस्त मांग लगातार गहराती जा रही है। अगस्त 2019 में यात्री वाहनों की बिक्री लगातार दसवें महीने गिरती हुई पिछले साल की इसी अवधि के 2 लाख 87 हजार 198 वाहन की तुलना में 31.57 प्रतिशत की बड़ी गिरावट से दो लाख से भी कम रह गई। भारतीय आटोमोबाइल निर्माताओं के संगठन (सियाम) ने सोमवार को अगस्त माह के लिए बिक्री के आंकड़े जारी किए।

यह भी पढ़ेंः- चार दिन के बाद थमा पेट्रोल में कटौती का सिलसिला, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर

आंकड़ों में इस वर्ष अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री एक लाख 96 हजार 524 रह गई। कुल वाहन बिक्री अगस्त के दौरान 23.55 प्रतिशत घटकर 23 लाख 82 हजार 436 से 18 लाख 21 हजार 490 वाहन रह गई। सियाम आंकड़ों के अनुसार देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी की वाहन बिक्री अगस्त में 36 प्रतिशत गिरी। ह्यंदै की बिक्री 17 प्रतिशत कम रही तो आटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी भी मंदी की मार से नहीं बच सकी और उसके वाहनों की बिक्री पिछले साल अगस्त की तुलना में करीब आधी ही रह गई।

यह भी पढ़ेंः- अपने 55 वें जन्मदिन पर अलीबाबा के चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे जैक मा

अगस्त में यात्री कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत की गिरावट से घरेलू बाजार में एक लाख 15 हजार 957 रह गई। पिछले साल अगस्त में एक लाख 96 हजार 847 कारें बिकी थीं। आटोमोबाइल क्षेत्र में मांग की कमी से दुपहिया वाहनों का वर्ग भी नहीं बच पाया। इस वर्ष अगस्त में दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15 लाख 14 हजार 196 यूनिट रह गई जो पिछले साल इस दौरान 19 लाख 47 हजार 304 दुपहिया थी।

यह भी पढ़ेंः- ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट की वजह से सेंसेक्स 185 अंकों की गिरावट, निफ्टी 42 अंक फिसला

मोटरसाइकिलों की बिक्री अगस्त में 10 लाख से भी नीचे आ गई। इस वर्ष अगस्त में मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.33 प्रतिशत रह गई जबकि पिछले साल यह 12 लाख सात हजार पांच थी। वाणज्यिक वाहनों की बिक्री 38.71 प्रतिशत गिरकर 51 हजार 897 रही। भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 54.3 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 15573 वाहन रह गई। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 28 प्रतिशत गिरकर 36 हजार 324 वाहन रही।

Home / Business / अगस्त में लगातार 10वें महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 32 फीसदी की कटौती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.