बजट के बाद बदलता है बाजार का रुख, आंकड़े दे रहे हैं कुछ इस तरह से गवाही

बीते सालों के आंकड़ों को देखें तो बजट से एक हफ्ता बाजार गिरने या उठने पर बजट के बाद बदल जाता है ट्रेंड
बजट 2020 से पहले 1.6 फीसदी तक गिरा था बाजार, उसके एक हफ्ते के बाद 3.13 फीसदी तक आई थी तेजी
बजट 2021 से एक हफ्ता पहले शेयर बाजार में देखने को मिल चुकी है 7 फीसदी तक की गिरावट

<p>Budget 2021</p>

नई दिल्ली। शेयर बाजार और बजट का सीधा कनेक्शन होता है। बजट आने से पहले ही बाजार पर उसका असर देखने को मिल जाता है। जिस दिन बजट आता है उस दिन भी बाजार का रुख बनता बिगड़ता रहता है। बीते कुछ सालों से बाजार ने एक खास ट्रेंड को पकड़ा है। बजट से एक हफ्ता पहले जहां बाजार में गिरावट देखने को मिलती है तो उसके एक हफ्ते के बाद तेजी आ जाती है, या तेजी के बाद गिरावट। बीते साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। इस बार भी बजट पटल पर रखे जाने से पहले सेंसेक्स 7 फीसदी गिर चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले हफ्ते में बाजार में निवेशकों को राहत मिलती है या नहीं?

बजट से एक सप्ताह पहले का ट्रेंड
पहले बात बजट से एक हफ्ते पहले का ट्रेंड देखें तो बजट 2020 आने से पहले बाजार में 1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जबकि 2017 से जुलाई 2019 के बीच जितने भी बजट आए उससे पहले शेयर बाजार तेज रहा था। इसमें भी खास बात यह है कि 2017 को पहली बार एक फरवरी को बजट पेश हुआ था और उससे एक हफ्ता पहले बाजार में 2.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। 2018 में यह तेजी 0.47 फीसदी, फरवरी 2019 बजट से पहले 0.40 फीसदी और जुलाई 2019 बजट से पहले 0.8 फीसदी की तेजी रही थी। इस साल यानी 2021 में बाजार बजट आने से एक हफ्ता पहले 7 फीसदी तक टूट चुका है।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 : वित्त मंत्री सीतारमण की अग्निपरीक्षा आज, उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है देश

बजट से एक हफ्ता पहले सेंसेक्स में तेजी/गिरावट

बजट का दिन7 दिन पहले सेंसेक्स
फरवरी 20217 फीसदी की गिरावट
फरवरी 20201.6 फीसदी की गिरावट
जुलाई 20190.8 फीसदी की तेजी
फरवरी 20190.4 फीसदी की तेजी
फरवरी 20180.47 फीसदी की तेजी
फरवरी 20172.3 फीसदी की तेजी

बजट से 7 दिन बाद का रुख
वहीं बजट से 7 दिन बाद का रुख का समझने का प्रयास करते हैं। बीएसई से मिले आंकड़ों की बात करें तो जिस बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट आई थी, उसके एक बाद तक बाजार में तेजी देखने को मिली। शुरुआत 2020 से करें तो बजट के बाद वाले एक हफ्ते के कारोबारी दिन तक बजार 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल मार चुका था। जबकि जुलाई 2019 वाले बजट के बाद यही बाजार 1.56 फीसदी तक गिरा। जबकि फरवरी 2019 वाले बजट के बाद बाजार में 0.20 फीसदी की गिरावट आई। फरवरी 2018 वाले बजट के बाद बाजार में एक हफ्ते के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार 5.3 फीसदी तक टूटा। सिर्फ2017 में ट्रेंड एक जैसा रहा। जहां बजट से पहले भी बाजार में हरे निशान पर रहा है और उसके बाद एक हफ्ते के बाद भी 0.67 फीसदी तेज रहा।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 वाले दिन इतनी चुकानी होगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए कितने हुए दाम

बजट से एक हफ्ते बाद सेंसेक्स में तेजी/गिरावट

बजट का दिन7 दिन बाद सेंसेक्स
फरवरी 2021————–
फरवरी 20203.13 फीसदी की तेजी
जुलाई 20191.56 फीसदी की गिरावट
फरवरी 20190.20 फीसदी की गिरावट
फरवरी 20185.3 फीसदी की गिरावट
फरवरी 20170.67 फीसदी की तेजी

2021 में बदलेगा रुख
अब सवाल यह है कि क्या 2021 के बजट के बाद बाजार का रुख क्या रहेगा? जानकारों की मानें 2017 के बाद से ट्रेंड में बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में इस बार भी देखने को मिल सकता है। वित्त मंत्री आम लोगों के साथ कॉरपोरेट सेक्टर को भी राहत पहुंचाने के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं। जिसकी वजह से शेयर बाजार में बजट के बाद तेजी देखने को मिल सकती है। वैसे भी शेयर बाजार बजट से पहले अपने आपको करेक्ट कर चुका है। अब वो एक बार फिर से फर्राटा भरने को तैयार है। आने वाले सप्ताह में सेंसेक्स 52 हजार और निफ्टी 15 हजार अंकों के पार दिखाई दे सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.