श्रमिकों की बढ़े मजदूरी

-कांग्रेस और इंटक ने की मांग

श्रमिकों की बढ़े मजदूरी
-कांग्रेस और इंटक ने की मांग
प्रतापगढ़.
समाज में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। वे जहां उच्च पदों पर आसीन होकर देश-दुनियां में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है वहीं श्रम करने में भी वह पीछे नहीं है और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है लेकिन कई बार महिलाओं को उनकी प्रतिभा और श्रम का पूरा फायदा नहीं मिल पाता। ऐसे में जरुरत है की महिलाओं को समाज में उनका पूरा सम्मान मिले। शहर के नीमच नाके पर आयोजित कार्यक्रम में इंटक जिलाध्यक्ष ईश्वरलाल ने यह बात कही। कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष लता शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिला संरक्षक विनोद जैन, प्रतापगढ़ महिला ब्लॉक अध्यक्ष अमृता मीणा, अरनोद ब्लॉक अध्यक्ष कुसुम मीणा, असावता सरपंच कैलाशी मीणा, महिला इंटक प्रदेश सचिव संध्या, शेखर शर्मा, किशोर मीणा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में महिला श्रमिकों और जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरित किए गए। महिला जिलाध्यक्ष लता शर्मा ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल में श्रमिकों और महिलाओं के शोषण की बात कहते हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। अमृता मीणा ने कहा की यह सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली है। आज संगठित क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से वेतन बढाया जा रहा है जबकि मजदूरों और किसानों के लिए इस सरकार के पास कुछ नहीं है। विनोद जैन ने कहा कि आगामी 15 मार्च को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन कर श्रमिकों की मजदूरी बढाने की मांग की जाएगी।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर पकड़े
मोवाई. निकटवर्ती शिवना नदी में अवैध खनन करते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को दो ट्रैक्टर पकड़े है। प्रशासन को यहां अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। इस पर प्रशासन ने कार्रवाई की। टीम शुक्रवार को शिवना नदी पहुंची। जहां सेवना चिकली गांव में दो टैक्टर पकड़े। दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को कोटड़ी चौकी में खड़े करवाए गए है। चालकों की तलाश की जा रही है।
…………………….
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.