नया साल शुरू होते ही निवेशकों की धमाकेदार कमाई, 14 घंटों में 4.68 करोड़ का फायदा

आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद 48,616.66 अंकों की रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंचा
निफ्टी ने भी किया नया रिकॉर्ड कायम, 14,244.15 अंकों के साथ नए स्तर पर पहुंचा

<p>Investors&#8217; big bang as new year starts, gains 4.68 crore in 14 hours</p>

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार जैसे ही खुला एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। उसके बाद से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं एक बात तय है कि नए साल की शुरूआत धमाकेदार हुई है। एक जनवरी के कारोबार को छोड़ दें को तो सोमवार और मंगलवार के साथ आज के अभी तक के कारोबार और मुनाफे को जोड़ दें तो निवेशकों ने 14 घंटे से भी कम समय के कारोबार में 4.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमा लिया है।

शेयर बाजार में दबाव
मौजूदा समय में शेयर बाजार दबाव में दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.76 अंकों की मामूली तेजी के साथ48459.54 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सेंसेक्स की शुरूआत 48616 अंकों के साथ हुई थी। खास बात तो ये है कि यह सेंसेक्स का रिकॉर्ड है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 10.90 अंकों की तेजी के साथ 14,210.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज के कारोबार सत्र में निफ्टी 14,244 अंकों तक पहुंचा था।

यह भी पढ़ेंः- 30 रुपए तक हो सकते हैं चिकन के दाम, जानिए इसकी सबसे बड़ी वजह

कंज्यूमर और ऑयल कंपनियों में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के तिमाही नतीजे बेहतर देखने को मिल रहे हैं। जिसकी वजह से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर 443.95 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा होने के कारण तेल और गैस सेक्टर में 170.05 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 115.44 और 105.40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मेटल 113.78, कैपिटल गुड्स 109.39, बीएसई पीएसयू 77.36, बीएसई ऑटो 57.79 और बीएसई हेल्थकेयर 10.96 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। दूसरी ओर आईटी 90, बीएसई एफएमसीजी 69.18 और बीएसई टेक 21.76 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बढ़त और गिरावट वाले कारोबार
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो गेल इंडिया और ओएनजीसी कर शेयर 3 फीसदी की तेजी के साळा कारोबार कर रहा है। वहीं टाइटन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयर में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 1.51 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी के शेयरों में 1.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.80 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.59 फीसदी और आयशर मोटर्स 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक महीने के बाद इजाफा

निवेशकों को 4.68 लाख करोड़ रुपए का फायदा
सही मायनों में शेयर बाजार का आगाज नए साल में सोमवार यानी 4 दिसंबर से हुआ है। 1 दिसंबर को बाजार खुला तो, लेकिन निवेशकों के फेस्टिव मूड में रहने से खास एक्शन देखने को नहीं मिला। 4 दिसंबर से बाजार का आगाज देखने को मिला। तब से आज बाजार खुलने तक निवेशकों ने जबरदस्त कमाई कर ली है। आज सेंसेक्स 48616 अंकों पर खुला जो दिन का ही नहीं ऑल टाइम का हाइक है। उस वक्त बीएएसई का मार्केट कैप 1,93,96,021.24 करोड़ रुपए था। जबकि एक दिसंबर को बाजार बंद होने मार्केट कैट कैप 1,89,27,317.39 करोड़ रुपए था। दोनों दिनों का अंतर देखें तो 4,68,703.85 करोड़ रुपए है। यही निवेशकों का फायदा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.