Q4 Results: इंफोसिस को 4,074 करोड़ रुपए का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए 10.50 रुपए डिविडेंड का ऐलान

कंपनी बोर्ड ने बीते फाइनेंशियल ईयर के लिए 10.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
चौथी तिमाही में इंफोसिस को कुल 4,074 करोड़ रुपए का मुनाफा।
दिसंबर तिमाही में इंफोसिस की आय 21400 करोड़ रुपये रही थी।

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। आईटी क्षेत्र की दो दिग्गज कंपनियों ने आज वित्त वर्ष 19 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीती तिमाही में तिमाही आधार पर इंफोसिस का मुनाफा 13 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को कुल 4,074 करोड़ रुपए मुनाफा हुआ है। इसके पहले यानी दिसंबर तिमाही इंफोसिस को 3,610 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2020 के लिए कांस्टेंट करंसी ग्रोथ का अनुमान 7.5—9.5 फीसदी दिया है. इंफोसिस ने वित्त वर्ष के लिए 10.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है।


चौथी तिमाही में तिमाही आधार पर इंफोसिस की आय करीब 1 फीसदी बढ़कर 21539 करोड़ रुपये रही है। दिसंबर तिमाही में इंफोसिस की आय 21400 करोड़ रुपये रही थी। डॉलर के टर्म में इंफोसिस की सेल्स सालाना आधार पर 9.1 फीसदी बढ़कर 30.6 लाख डॉलर रही है। वहीं कांस्टेंट करंसी टर्म में कंपनी की सेल्स 11.7 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 19 के लिए कांस्टेंट करंसी ग्रोथ 7.5-9.5 फीसदी गाइडेंस दिया है। जबकि आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन ग्रोथ के लिए 21-23 फीसदी गाइडेंस रखा है।


शेयरधारकों को लिए डिविडेंड का ऐलान

इंफोसिस बोर्ड ने बीते फाइनेंशियल ईयर के लिए 10.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 19 में डॉलर के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ 7.9 फीसदी रहा, कांस्टेंट करंसी ग्रोथ 9.0 फीसदी रहा। वित्त वर्ष 19 में ऑपरेटिंग मार्जिन की बात करें तो यह भी 22.8 फीसदी पर रहा। चौथी तिमाही में सालाना आधार पर डॉलर के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ 9.1 फीसदी रहा। कांस्टेंट करंसी के टर्म में 11.7 फीसदी रहा। चौथी तिमाही में डिजिटल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 41.1 फीसदी ग्रोथ रही और यह कुल रेवेन्यू का 33.8 फीसदी रहा।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.