HCL Technologies के एक अनुमान ने निवेशकों की भर दी झोली

कंपनी के अनुमान के अनुसार सितंबर तिमाही में बढ़ सकता है मुनाफा और आय
HCL के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा, 52 हफ्तों की उंचाई पर

<p>HCL Technologies Share Climb over 10 percent on Q2 revenue Forecast</p>

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक एचसीएल टेक्नोलॉजी ( HCL Technologies ) की ओर से सितंबर तिमाही की आय और मुनाफे का अनुमान लगाया गया है। इस अनुमान के अनुसार कंपनी की आय बीती तिमाही के मुकाबले 1.5 फीसदी से लेकर 2.5 फीसदी तक का बढ़ सकती है। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ भागकर 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंच गए हैं। जिस कारण से कंपनी के निवेशकों की झोली भर गई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी की ओर से किस तरह का अनुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंः- फिर सस्ता हुआ Petrol और Diesel, जानिए आपके शहर में कितने हो गए हैं दाम

एचसीएल का तिमाही नतीजों का अनुमान
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा है कि हमने तिमाही के दौरान काफी मजबूती देखने को मिली है, और हम मजबूती के साथ अपनी योजनाओं के को लागू किया है। कंपनी के अनुसार लाइफ साइंसेज और हेल्थकेयर, टेलीकॉम और मीडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज वर्टिकल के नेतृत्व में इस तिमाही में अच्छी रफ्तार जारी है। कंपनी के अनुसार सितंबर तिमाही के लिए ईबीआईटी (ब्याज और करों से पहले की कमाई) 20.5 फीसदी से लेकर 21 फीसदी रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः- Microsoft के प्रपोजल पर Tiktok का इनकार, Oracle को मिल सकती है कमान

कंपनी के शेयरों में तेजी
कंपनी के अनुमान के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय मतलब दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर कंपनी का शेयर 10.60 फीसदी यानी 76.45 रुपए की तेजी के साथ 797.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की उंचाई 807.80 रुपए पर पहुंच गया। जबकि कंपनी का शेयर आज 739 रुपए पर खुल था। जबकि कंपनी के शेयर शुक्रवार को 721.05 रुपए पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- लगभग 1.75 करोड़ छोटी दुकानें बंद होने के कगार पर, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पिछली तिमाही में शानदार रहे थे तिमाही नतीजे
– जून तिमाही में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 31.70 फीसदी बढ़कर 2,925 करोड़ रुपए रहा था।
– जून तिमाही में एचसीएल टेक का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 8.6 फीसदी बढ़कर 17,841 करोड़ रुपये रहा।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एबिट्डा 34.30 फीसदी बढ़कर 4566 करोड़ रुपए था।
– इस वित्त वर्ष में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 19.5 से 20.5 फीसदी बढऩे का अनुमान है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.