जेवराती ग्राहकी आने से सोने के दाम में मामूली बढ़त, चांदी में 200 रुपए की उछाल

सोने के दाम गुरुवार को 80 रुपए चमककर 40,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी की कीमत भी 200 रुपए मजबूत होकर 47,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर

<p>Gold prices rise marginally, Silver rises by Rs 200</p>

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी और स्थानीय जेवराती ग्राहकी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम ( gold rate today ) गुरुवार को 80 रुपए चमककर 40,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत ( Silver Price ) भी 200 रुपए मजबूत होकर 47,650 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। आपको बता दें कि साल के पहले दिन सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में कटौती देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- जीएसटी कलेक्शन के बाद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हुआ सुधार, पीएमआई बढ़कर 52.7 पर आया

विदेशों से सोना और चांदी चमके
वैश्विक स्तर पर डॉलर की चमक घटने से सोना हाजिर 2.98 डॉलर चढ़कर 1,519.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 0.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,522.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही नरमी से पीली धातु मजबूत हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चमककर 17.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः- सायरस मिस्त्री मामले में एनसीएलएटी के खिलाफ टाटा संस सुप्रीम कोर्ट पहुंची

स्थानीय बाजार में सोना चमका
स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोना स्टैंडर्ड 80 रुपए चमककर 40,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 40,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,500 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 200 रुपए की तेजी के साथ 47,650 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी वायदा 139 रुपए की मजबूती में 46,680 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 930 रुपए और 940 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

यह भी पढ़ेंः- जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के बाद सरकार की भरी झोली, 5 महीने में हुआ करीब 1700 करोड़ का फायदा

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 40,350 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 40,180 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,650 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,680 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 930 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 940 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,500 रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.