रिकाॅर्ड लेवल से करीब 8000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भारी गिरावट

शुक्रवार को सोने के दाम में देखने को मिल रही है 38 रुपए की मामूली गिरावट
चांदी रिकॉर्ड लेवल से 27 नवंबर तक 20,500 रुपए तक हो चुकी है सस्ती

<p>Gold Rate Today 27th October 2020, Gold and Silver Price in India</p>

नई दिल्ली। सोना और चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल चुकी है।अभी तक सोना और चांदी दोनों ही प्री कोविड लेवल तक ना आए हों लेकिन रिकॉर्ड लेवल से सोा करीब 8000 रुपए प्रति दस ग्राम तक टूट चुका है। जबकि चांदी की कीमत में 20,500 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। मौजूदा समय में भी सोना भले ही मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हो, लेकिन चांदी के दाम में 400 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोना और चांदी के दाम कितने हो चुके हैं।

पहले बात सोने की
– आज सोना सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर 34 रुपए की गिरावट के साथ 48,487 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा।
– आज सोने के दाम की शुरूआत 48,508 रुपए के साथ हुई थी।
– कारोबारी सत्र के दौरान आज सोना 48415 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के लोएस्ट स्तर पर पहुंचा।
– सोना अगस्त के महीने में 56,379 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा था।
– तब से अब तक सोना 7964 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार के इस कदम से सस्ता हुआ खाने का तेल, जानिए कितने कम हुए दाम

चांदी के दाम में भारी गिरावट
– आज चांदी सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर 435 रुपए की गिरावट के साथ 59,438 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
– आज चांदी के दाम की शुरूआत 59,507 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ हुई थी।
– कारोबारी सत्र के दौरान आज चांदी 59,180 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के लोएस्ट स्तर पर पहुंचा।
– चांदी अगस्त के महीने में 79,723 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थी।
– तब से अब तक चांदी 20,543 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ती हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में यह बैंक देर रहे हैं सबसे सस्ता गोल्ड लोन, मुसीबत में आएगा काम

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
वहीं बात अमरीकी बाजार कॉमेक्स की करें तो सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हो चुके हैं। पहले सोने के दाम की करें तो 150 डॉलर प्रति ओंस तक दाम गिर चुके हैं। मौजूदा समय में सोना 1.80 डॉलर प्रति ओंस के साथ 1813 डालर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की बात करें तो करीब 3 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट देखने को मिल चुकी है। मौजूदा समय में चांदी के दाम 23.15 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

क्या कहते हैं जानकार?
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी के बीच उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। इसका कारण कोरोना वैक्सीन अपडेट। वहीं दूसरी ओर अमरीका और यूरोप के साथ भारत में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य सरकारों की ओर सख्ती भी की है। ऐसे में सोना और चांदी दोनों को सपोर्ट भी मिलता दिखाई देगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.