मकर संक्रांति के दिन सोना और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता

भारतीय वायदा में सोने की कीमत में देखने को मिल रही है 400 रुपए से ज्यादा की गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 800 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा सस्ती देखने को मिली चांदी

<p>Gold and silver became cheaper, know how much decline</p>

नई दिल्ली। मकर संक्रांति के दिन सोने और चांदी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके के लिए अच्छा मौका है। भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सोना 400 रुपए से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत में 800 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि विदेशी बाजारों में सोना 1850 डॉलर प्रति ओंस से नीचे आ गया है। जबकि 25.28 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जानकारों की मानें तो विदेशों में इक्विटी बाजार तेजी में है, जिसकी वजह से सोने में निवेशकों का रुझान कम है।

यह भी पढ़ेंः- आईटी कंपनियों में मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 180 अंक लुढ़का

पहले विदेशी बाजारों का हाल
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो अमरीका के कॉमेक्स बाजार में सोना 15.30 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1839.60 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि लंदन में सोना 3.54 पाउंड की गिरावट के साथ 1349.39 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं 2.41 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1515.27 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर अमरीका में 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 25.28 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। वहीं यूरोप 20.74 यूरो प्रति ओंस और लंदन में 18.47 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- मात्र 899 रुपए करें हवाई जहाज का सफर, साथ में मिलेगा 1000 रुपए का वाउचर

भारतीय वायदा बाजार में सोना हुआ सस्ता
वहीं बात भारतीय वायदा बाजार में सोना सस्ती दरों पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा समय में 10 बजकर 20 मिनट पर सोना 456 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 48840 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 49000 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था और 48789 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के निचले स्तर पर पहुंचा था। जबकि बुधवार को सोना 49305 रुपए के साथ बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- पीएम मोदी से मिलेगा 5 करोड़ रुपए का इनाम, बस करना होगा यह आसान काम

चांदी की कीमत में भी गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो वायदा बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय 10 बजकर 20 मिनट में चांदी की कीमत में 851 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 65170 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी कारोबारी दिन 65055 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ कारोबारी स्तर तक गई थी। जबकि बुधवार को चांदी 66021 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.