Gold Price Today: अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती से सोना-चांदी हुआ सस्ता

Gold And Silver Prices: 26 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड 254 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 50969 रुपये के स्तर पर खुला

<p>gold jewellery price low in pushya nakshatra, diwali muhurat 2020</p>

नई दिल्ली: धनतेरस और दिवाली से पहले सोना-चांदी के कीमत में गिरावट देखने को मिली है।शुक्रवार को बंद भाव के मुकाबले सोमवार यानी 26 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड 254 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 50969 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं चांदी भी 1352 रुपये की बड़ी गिरावट के बाद 61193 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।

डॉलर में आई मजबूती से घटे दाम

इनके दाम घटने की वजह अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती है। डॉलर के मजबूत होते ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट आई है। बता दें कि अगस्त में सोना का दाम 56,200 प्रति 10 ग्राम का था। उसके बाद से अबतक कीमत में लगभग 5500 की गिरावट देखने को मिली है। आज की तारीख में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1901 डॉलर प्रति औसत देखने के मिली है।

दिवाली के पहले बढ़ेंगे दाम

हालांकि जानकारों का कहना है कि दिवाली के पहले सोने के दाम फिर से बढ़ सकते हैं और साल के अंत तक सोना अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.