सडक़ पर फैंका कचरा तो कटा चालान

-सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद की ओर से 8 व्यापारियों से वसूली पेनल्टी

प्रतापगढ़. शहर को स्वच्छ बनाने और स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत प्रतापगढ़ नगरपरिषद की ओर से विभिन्न कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में लोगों और व्यापारियों से अपने घर-दुकान के कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में ही डालने की समझाइश की जा रही है। साथ ही पिछले दिनों कचरा सडक़ पर फेंकने पर जुर्माने की व्यवस्था भी की गई। बावजूद इसके कुछ दुकानदारों के कचरे को सडक़ पर ही फैंकने पर नगरपरिषद की ओर से शुक्रवार को सख्त कार्रवाई करते हुए 8 दुकानदारों का चालान काटकर पेनल्टी वसूली गई। साथ ही आगे से कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में ही फेंकने की समझाइश की गई। दुकानदारों ने भी आगे से कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में ही फेंकने का भरोसा दिलाया।
स्वच्छता की अपील
नगर परिषद् आयुक्त अशोक कुमार जैन ने कहा की प्रतापगढ़ शहर हम सभी का है इसको स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने सभी शहरवासियों और लोगों से कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में ही डालने की अपील की, साथ ही ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगाए जाने की हिदायत दी।
———————————————

दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 वर्ष का कारावास
किशोरी को भगाकर जयपुर में किया था दुष्कर्म
प्रतापगढ़.
अपर सेशन न्यायाधीश अमित सहलोत ने शुक्रवार को अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय दुष्कर्म के अभियुक्त 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
विशिष्ठ लोक अभियोजक आशुतोष जोशी ने बताया कि
सुहागपुरा थाना क्षेत्र के पाड़लिया के श्यामलाल पुत्र वजेराम मीणा को सजा सुनाई है।
प्रकरण के अनुसार हाट सालमगढ़ थाना प्रतापगढ़ की किशोरी स्कूल जाने के लिए 20 जुलाई 2015 को निकली। इसके बाद उसकी एक सहेली ने पानी में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाई। इसके बाद पीडि़ता को अभियुक्त श्यामलाल बाइक पर कुलथाना गांव ले गया। जहां पर उसे एक कमरे में बंद रखा। वहां पर एक अन्य व्यक्ति ने उसको दवाई खिलाई। जिससे वह नशे में हो गई। फिर वहां से प्रतापगढ़ होते हुए जयपुर ले गया। वहां पीडि़ता के साथ अभियुक्त ने दुष्कर्म किया। किसी तरह से वह वहां से भागी और घर पहुंची।
जहां प्रतापगढ़ थाने में रिपोर्ट दी।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
अनुसंधान के बाद चालान न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने अभियुक्त को 10 वर्षके कारावास की सजा सुनाई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.