खेतोंं में व्यस्त हुए भूमिपुत्र

कहीं बुवाई, कहीं तरसा रहे बदरा

<p>खेतोंं में व्यस्त हुए भूमिपुत्र</p>
प्रतापगढ़ कांठल में गत दिनों से छितराई बारिश के बाद भूमिपुत्र खेतों में व्यस्त हो गए है।जिन स्थानों पर बारिश अधिक हुई।वहां किसान बुवाई करने में जुट गए है।जबकि कई स्थानों पर हंकाई कर खेत तैयार कर लिए है। जिन स्थानों पर बारिश नहीं हुई, वहां किसानों की ओर उज्जैयनी मनाई जा रही है। जिले में कई स्थानों पर रिमझिम से लेकर मध्यम बारिश हुई है। वहीं कई इलाकों में अभी बारिश नहीं हुई है। वहां किसान अभी बारिश का इंतजार कर रहे है।
घंटाली क्षेत्र में गत दिनों हुई अच्छी बारिश के बाद किसान अपने खेतों में व्यस्त हो गए है। कई खेतों में बुवाई की जाने लगी है। आसपास क्षेत्र में गुरुवार रात मे अच्छी बारिश से किसानों ने खरीब की बुवाई चालू कर दी है।
घंटाली के आसपास के गांवों में गुरुवार रात को तेज बारिश हुई। अच्छी बारिश के बाद घंटाली, मोवाईपाड़ा, बिस्लापाडा, करमोडा, नरूखेडा, महुडियापाडा इन गांवों प्री-मानसून से हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई।
मोवाइ डोराना खेड़ा गांव में ग्रामीणों ने उज्जैयनी मनाई। किसानों ने गांव से बाहर भोजन बनाया। चूरमा बनाकर इंद्रदेव को भोग लगाया। अच्छी बारिश के कामना करते हुए खेड़ा-देवत का पूजन किया।
======================================

किसानों को उन्नति के लिए ऋण किए माफ
मंत्री कृपलानी ने वितरण किए प्रमाण-पत्र
छोटीसादड़ी. किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करना कोई मामूली बात नहीं है। सरकार की यह मंशा है कि जिस किसान के कर्ज चढ़ गया हो। उस किसान को पैसों की आवश्यकता है। उस का कर्जा माफ कर दो ताकि किसान की उन्नति हो सके। यह बात स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री अल्पकालीन फसली ऋण माफी योजना 2018 के तहत सीकेएसबी की जलोदा जागीर ग्राम सेवा सरकारी समिति एवं मानपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत काश्तकारों के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कही। 199 कृषकों को 6 9.10 लाख एवं मानपुरा जागीर जीएसएस के 305 किसानों को 71.25 लाख दोनों समितियों के कुल 504 कृषकों के रूप में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए । समारोह की अध्यक्षता सीकेएसबी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खोर, गोपाललाल जणवा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रधान महावीरसिंह, अशोक नवलखा, उपप्रधान रमेश कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिठूलाल जणवा, जिला उपाध्यक्ष डालचंद जणवा, मंडल महामंत्री वरदीचंद धाकड़, जिला परिषद सदस्य नाथूलाल मीणा थे। बैंक प्रबंधक आलोक चौधरी, समिति अध्यक्ष जगदीश जाखड़, धर्मेंद्रसिंह चूंडावत, अध्यक्ष जगदीश धाकड़, भूरालाल धाकड़, जिला परिषद सदस्य नाथूलाल मीणा, देवीलाल मेनारिया प्रकाशसिंह राणावत, खुमानसिंह चूंडावत, महीवर्धनसिंह हिंगोरिया, रामप्रसाद अहीर, सरपंच गणेशपुरा उदयसिंह राणावत, जलोदा जागीर कैलाश गुर्जर जिला महामंत्री, शंकरसिंह शक्तावत, उपसरपंच गागरोल, आईटी सेल नरेश जणवा, दिनेश राव आदि मौजूद थे। समारोह का संचालन गणेशपुरा व्यवस्थापक लक्ष्मीनारायण अहीर ने किया।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.