लॉकडाउन बढऩे की संभावना से सेंसेक्स उच्चतम स्तर से 1300 अंक टूटा, निफ्टी 9000 से नीचे बंद

सेंसेेक्स 173.25 अंकों की गिरावट के साथ 29893.96 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 43.45 अंकों की गिरावट के साथ 8748.75 अंकों पर बंद
आज सुबह बाजार 30 हजार से ज्यादा अंकों पर कर रहा था कारोबार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन बढऩे की संभावना, चीन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपोनेंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट की वजह से शेयर बाजार आज दिनभर के उच्चतम स्तर से 1300 अंक गिरकर बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। बैंकिंग सेक्टर में भी गिरावट है। आईटी और टेक सेक्टर में भी दबाव देखने को मिला। इसके विपरीत फार्मा शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर निचले स्तर पर छोटी और मझौली कंपनियों का भी अच्छा सपोर्ट मिला। विदेशी निवेशकों की ओर से अच्छी खरीदारी की गई।

यह भी पढ़ेंः- ILO का अनुमान, कोरोना की वजह से भारत में 40 करोड़ लोगों की खतरे में नौकरी

लॉकडाउन का दबाव नहीं झेल सका बाजार
आज शेयर बाजार लॉकडाउन के बढऩे की संभावनाओं का दबाव नहीं झेल सका और गिरावट के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 173.25 अंकों की गिरावट के साथ 29893.96 अंकों पर बंद हुआ। जबकि दिन एक समय में 1100 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 31 हजार के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 43.45 अंकों की गिरावट के साथ 8748.75 अंकों पर बंद हुआ। जबकि दिन यह सूचकांक 9 हजार से अधिक अंकों पर कारोबार कर रहा था। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स का बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। बीएसई स्मॉल कैप 182.51 और बीएसई मिड-कैप 204.77 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 214 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Fridge, Washing Machine और दवाई, Coronavirus बढ़ाएगा सभी में महंगाई

फार्मा में तेजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लुढ़का
सेक्टोरल इंडेक्स में लुढ़के हुए शेयरों की बात करें तो बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 170.70 और 116 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 288.01 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आईटी और टेक सेक्टर क्रमश: 183.74 और 86.83 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बीएसई मेटल 47.83 और बीएसई पीएसयू 1.10 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं बात बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो फार्मा सेक्टर में 519.82 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई ऑटो 217.66, कैपिटल गुड्स 114.85, बीएसई 36.79, तेल और गैस 43.91 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना लॉकडाउन के बीच आलू-प्याज सस्ता, टमाटर में देखने को मिली बड़ी तेजी

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो वेदांता के शेयरों में 5.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, वहीं सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 4.78 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं सिपला के शेयरों में 4.62 फीसदी, एनटीपीसी 4.60 फीसदी और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 4.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर श्री सीमेंट्स 3.81 फीसदी, टाइटन कंपनी 3.74 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 3.67 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.60 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.