प्रतापगढ़

विधिक शिविर में उमड़े ग्रामीण

ग्रामीणों को मिला सुविधाओं का लाभ

प्रतापगढ़Jun 23, 2018 / 08:26 pm

Rakesh Verma

विधिक शिविर में उमड़े ग्रामीण

विधिक शिविर में उमड़े ग्रामीण
ग्रामीणों को मिला सुविधाओं का लाभ
पारसोला. पारसोला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए एक दिवसीय शिविर लगाया गया। कस्बे के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सुबह से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शिविर में प्रशासन की ओर से चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, वन विभाग, पंचायतीराज विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास परियोजना आदि की स्टॉलें लगाकर आमजन को राहत दिलाने का प्रयास किया गया। शिविर में विशेष योगयजन को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखिया का वितरण किया गया। साथ ही बधिरों के लिए मशीन का भी वितरण किया। वरिष्ठ नागरिक पेन्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्यार्थियों को लेपटॅाप वितरण एवं दुर्घटना में राहत देने के लिए चेक वितरण किए। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्रकुमार शर्मा मौजूद रहे। धरियावद उपखण्ड अधिकारी वारसिंह गरासिया, तहसीलदार भीमसिंह शक्तावत, धरियावद सीआई डूंगरसिंह चूण्डावत, पारसोला सरपंच अम्बादेवी मीणा ने अतिथियो का स्वागत किया। जिला न्यायाधीश शर्मा ने सभी विभागों से कहा कि सरकार की जनकल्याण्कारी योजनाओ का क्रियान्वन योजनाओ की मंशा के अनुरूप होना चाहिए। जन जन की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाकर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाएं। चिकित्सा विभाग द्वारा रक्तदान करवाया गया। जिला न्यायाधीश ने विद्यालय प्रांगण में फलदार पौधा रोपा। शिविर में बीसीएमओ एस के जैन, रेन्जर दारासिंह राणावत, विकास अधिकारी जीवनलाल बडाला, केबी मीणा, धरियावद सरपंच संघ अध्यक्ष खेतसिंह मीणा सहित सभी विभागो के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे। ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल रमावत ने आभार व्यक्त किया।
============================================================
किसानों को उन्नति के लिए ऋण किए माफ
मंत्री कृपलानी ने वितरण किए प्रमाण-पत्र
छोटीसादड़ी किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करना कोई मामूली बात नहीं है। सरकार की यह मंशा है कि जिस किसान के कर्ज चढ़ गया हो। उस किसान को पैसों की आवश्यकता है। उस का कर्जा माफ कर दो ताकि किसान की उन्नति हो सके। यह बात स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री अल्पकालीन फसली ऋण माफी योजना 2018 के तहत सीकेएसबी की जलोदा जागीर ग्राम सेवा सरकारी समिति एवं मानपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत काश्तकारों के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कही।
199 कृषकों को 6 9.10 लाख एवं मानपुरा जागीर जीएसएस के 305 किसानों को 71.25 लाख दोनों समितियों के कुल 504 कृषकों के रूप में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
समारोह की अध्यक्षता सीकेएसबी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खोर, गोपाललाल जणवा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रधान महावीरसिंह, अशोक नवलखा, उपप्रधान रमेश कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिठूलाल जणवा, जिला उपाध्यक्ष डालचंद जणवा, मंडल महामंत्री वरदीचंद धाकड़, जिला परिषद सदस्य नाथूलाल मीणा थे।
बैंक प्रबंधक आलोक चौधरी, समिति अध्यक्ष जगदीश जाखड़, धर्मेंद्रसिंह चूंडावत, अध्यक्ष जगदीश धाकड़, भूरालाल धाकड़, जिला परिषद सदस्य नाथूलाल मीणा, देवीलाल मेनारिया प्रकाशसिंह राणावत, खुमानसिंह चूंडावत, महीवर्धनसिंह हिंगोरिया, रामप्रसाद अहीर, सरपंच गणेशपुरा उदयसिंह राणावत, जलोदा जागीर कैलाश गुर्जर जिला महामंत्री, शंकरसिंह शक्तावत, उपसरपंच गागरोल, आईटी सेल नरेश जणवा, दिनेश राव आदि मौजूद थे। समारोह का संचालन गणेशपुरा व्यवस्थापक लक्ष्मीनारायण अहीर ने किया।

Home / Pratapgarh / विधिक शिविर में उमड़े ग्रामीण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.