कारोबार

कोरोना का कोहराम, टाटा और अंबानी को हुआ सबसे बड़ा नुकसान

टाटा मोटर्स को ढाई घंटे के कारोबार में हुआ करीब 44 करोड़ रुपए का नुकसान
टीसीएस और रिलायंस को हुआ 22 हजार से 29 हजार करोड़ तक का नुकसान
मौजूदा समय में करीब 1100 अंकों की गिरावट के साथ बाजार में कारोबार

Feb 29, 2020 / 08:06 am

Saurabh Sharma

Biggest loss to Tata and Ambani Due to Share market deep fall

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीते एक सप्ताह के कारोबार सत्र में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 2500 अंकों तक नीचे जा चुका है। जबकि निफ्टी 800 अंकों के नुकसान पर है। बीएसई के मार्केट कैप की बात करें तो 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। इन सब के बीच कंपनियों की बात करें तो उन्हें भी कम बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आज के ढाई घंटे के कारोबार में देश की बड़ी रिलायंस और टीसीएस को 22 से 29 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। वहीं टाटा मोटर्स और टाटा स्टील को भी बड़ा झटका लगा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इन कंपनियों को अभी तक के कारोबार में आज दिन कितना नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में कोहराम, केवल 5 मिनट में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए

रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ 29 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
अगर बात देश की सबसे बड़ी कंपनी की करें तो बाजार में कोहराम के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज को 29 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1340 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि कल आरआईएल का शेयर 1385.80 रुपए पर बंद हुआ था। कल कंपनी का मार्केट कैप 878557 करोड़ रुपए था। बाजार में कंपनी का शेयर प्राइस कम होने के कारण कंपनी का मार्केट कैप घटकर 8,49,521.07 करोड़ पर आ गया। अगर दोनों मार्केट कैप के अंतर को देखें तो 29,036 करोड़ रुपए है, जो कंपनी का नुकसान है।

यह भी पढ़ेंः- रुपए में गिरावट, कोरोना वायरस और क्रूड ऑयल की वजह से शेयर बाजार 1100 अंक लुढ़का

टीसीएस को 22 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान
वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस की बात करें तो उसे भी कम नुकसान नहीं हुआ है। गुरुवार को कंपनी का शेयर प्राइस 2103.90 रुपए पर बंद हुआ था, जो मौजूदा समय में कम होकर 2043.85 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जिसका असर कंपनी के मार्केट पर भी पड़ा है। कंपनी के शेयरों में गिरावट आने की वजह से मार्केट कैप 789753.91 करोड़ रुपए से कम होकर 22541 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 7,67,212.58 करोड़ रुपए पर आ गया है।

यह भी पढ़ेंः- CoronaVirus Impact : PayPal का पूर्वानुमान, पहली तिमाही में कम हो सकता है रेवेन्यू

टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में भी गिरावट
टाटा मोटर्स और टाटा स्टील बीएसई और एनएसई में बड़ी गिरावट वाली कंपनियां देखी जा रही हैं। लेकिन रिलायंस और टीसीएस जैसी कंपनियों के मुकाबले दोनों ही कंपनियां काफी छोटी हैं। पहले टाटा मोटर्स की बात करें तो कंपनी का मौजूदा शेयर प्राइस 132.85 रुपए है। जबकि कल 145 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। तब कंपनी का मार्केट कैप 52123.60 करोड़ रुपए था, जो अब कम होकर 4367.13 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 47,756.47 रुपए पर आ गया है।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन डीजल हुआ सस्ता, कच्चे तेल के दाम में गिरावट जारी

वहीं टाटा स्टील का शेयर कल 412.80 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था। उस कंपनी का मार्केट कैप 47,302.72 करोड़ रुपए था। आज मार्केट में मचे कोहराम की वजह से कंपनी का शेयर 379.50 रुपए पर आ गया। वहीं मार्केट 3815.84 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 43,486.88 करोड़ रुपए पर आ गया।

Home / Business / कोरोना का कोहराम, टाटा और अंबानी को हुआ सबसे बड़ा नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.