शेयर बाजार समीक्षाः बैंकों की मार ने छीनी बाजार की चाल, सेंसेक्स में 2 फीसदी की गिरावट

देश क बैंकिग सेक्टर में हाे रहे घाेटाले की मार शेयर बाजार काे भी झेलनी पड़ी. पिछले सप्ताह शेयर बाजार की कुल गिरावट लगभग 2.17 फीसदी रही.

नर्इ दिल्ली. पिछले सप्तहा कमजोर वैश्विक संकेतो के बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गर्इ. भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में रोज हो रहे नए-नए घोटालों के खुलासे के कारण इस क्षेत्र की सेहत को लेकर छाई चिंता का प्रमुख योगदान रहा. पिछले महीने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ था, जिसका मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जांच एजेंसियों की पकड़ से बाहर है. ट्रंप ने 2 मार्च को कहा था कि वे स्टील पर 25 फीसदी आयात शुल्क और अल्युमिनियम पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाएंगे, ताकि अमेरिकी उत्पादकों की सुरक्षा हो सके. निवेशकों को आशंका है कि ऐसी ही नीतियां दूसरे देश भी लागू कर सकते हैं, जिससे मुक्त कारोबार को बड़ा झटका लगेगा.


कुछ एेसा रहा बीते सप्ताह शेयर बाजार का हाल

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 739.80 अंकों या 2.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 33,307.14 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 231.50 अंकों या 2.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 10,226.85 पर बंद हुआ. बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 474 अंकों या 2.88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 15,987.27 पर बंद हुआ. वहीं, स्मॉलकैप सूचकांक में 779.02 अंकों या 4.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 17,305.92 पर बंद हुआ.

सोमवार को शेयर बाजार की नकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 300.16 अंकों या 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 33,746.78 पर बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स 429.58 अंकों या 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 33,317.20 पर बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स में 284.11 अंकों या 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 33,033.09 पर बंद हुआ. गुरुवार को लगातार छह सत्रों की गिरावट के बाद सेंसेक्स में तेजी आई और यह 318.48 अंकों या 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 33,351.57 पर बंद हुआ. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 44.43 अंकों या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 33,307.14 पर बंद हुआ.

पिछले सप्ताह सबसे प्रमुख शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प (0.08 फीसदी), एचडीएफसी (0.05 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.22 फीसदी) रहे.


इन शेयरों में देखा गया गिरावट

टाटा स्टील (10.32 फीसदी), टाटा मोटर्स (7.86 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (6.29 फीसदी), भारती एयरटेल (5.81 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.76 फीसदी), कोल इंडिया (2.59 फीसदी), सन फार्मास्यूटिकल (5.18 फीसदी), यस बैंक (5.39 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.11 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.94 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.31 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (1.20 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.58 फीसदी) और पीएनबी (5.45 फीसदी).

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.