बाजार

Amazon Prime Day sale 2021: इतने आकर्षक ऑफर्स कि सोच नहीं सकते

Amazon Prime Day sale 2021: अमेजॉन की सालाना Prime Day sale के लिए हर साल की तरह इस साल भी सैमसंग, एप्पल और अन्य कई बड़े ब्रांड्स पर कंपनी आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है। इससे ग्राहकों में भी उत्साह हैं।

नई दिल्लीJul 21, 2021 / 04:18 pm

Tanay Mishra

Amazon is starting a prime day sale

नई दिल्ली। Amazon की 2021 की Prime Day सेल ( Amazon Prime Day sale 2021 ) 26 जुलाई से शुरू होगी। हर साल की तरह इस साल भी अमेज़ाॅन ने ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े ब्रांड्स पर आकर्षक ऑफर्स देने का वादा किया है। अमेज़ाॅन प्राइम डे की पांचवीं एनिवर्सरी पर शुरू हो रही इस सेल में अलग-अलग कैटेगरी जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कपड़े, जूतें, घर और रसोई के समान आदि सभी पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक इन सभी आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
https://twitter.com/amazonIN/status/1416360578960875520?s=20

खास प्रॉडक्ट्स

Amazon Prime Day sale में iPhone 12 Pro और Pro Max, Samsung M21 aur M32, OPPO A16, One Plus Nord, Redmi Note 10T 5G जैसे फोन्स इस सेल में खास डिमांड में हैं। साथ ही डेल, सैमसंग, लिनोवो के लैपटॉप, सैमसंग, पैनासोनिक और फिलिप्स के इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी खास डिमांड में हैं और इन सभी पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स हैं।
यह भी पढ़े – अमेजन ने की किड्स कार्निवाल की घोषणा

कब से कब तक

Amazon की 2021 की Prime Day sale 25 जुलाई को रात 12 बजे यानी 26 जुलाई को शुरू होगी और 27 जुलाई तक दो दिन चलेगी।
यह भी पढ़े – Amazon ने 97000 का एयरकंडीशनर मात्र 5900 रुपए में बेचा

किसके लिए

Amazon Prime Day sale प्राइम मेंबर्स के लिए रहेगी। इसमें उन्हें कई आकर्षक ऑफर्स, डिस्काउंट और फास्ट डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। अमेज़ाॅन प्राइम की मेंबरशिप 999 रुपये में एक साल के लिए और 129 रुपये में एक महीने के लिए ली जा सकती हैं। 18-24 साल के ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबरशिप पर यूथ ऑफर मिलता हैं। इसमे उन्हें 50% डिस्काउंट पर प्राइम मेंबरशिप और उसके सभी फायदे मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े – कौन हैं Andy Jessy? जिन्होंने अमेजन में Jeff Bezos की जगह ली, कड़ी मेहनत के बल पर यहां तक पहुंचे

बैंक ऑफर्स

सभी प्रॉडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट देने के साथ ही Amazon ने Prime Day सेल में कई बैंक ऑफर्स की भी सुविधा दी हैं। इसमें एक्सचेंज ऑफर्स, नो कॉस्ट ईएमआई शामिल हैं। इसमें कूपन पर 4000 रुपये तक का ऑफ और एक्सचेंज पर 5000 रुपये तक का एक्स्ट्रा ऑफ की सुविधा हैं। ईएमआई के लिए 9 महीने तक नो कॉस्ट चार्ज की सुविधा भी हैं। साथ ही अगर आप Prime Day सेल में शॉपिंग करने के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा। ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड ईस्तेमाल करने पर 5% रिवाॅर्ड पॉइंट्स भी मिलेगे।

Home / Business / Market News / Amazon Prime Day sale 2021: इतने आकर्षक ऑफर्स कि सोच नहीं सकते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.