यहां टूटे कमाई के सारे रिकॉर्ड, फरवरी में लोगों ने हर घंटे कमाए 5300 करोड़ रुपए

बजट के बाद से शेयर बाजार निवेशकों को 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा
फरवरी के महीने में सेंसेक्स में करीब 5900 अंकों की तेजी, निफ्टी 1680 अंक उछला

<p>Gail Share Price surged</p>

नई दिल्ली। फरवरी 2021 में शेयर बाजार के लिहाज से सबसे कमाउ सेक्टर कहा जाए तो कम नहीं होगा। यहां पर 15 दिनों में बाजार निवेशकों की ओर से हर घंटे में 5300 करोड़ रुपए की कमाई की। अगर 15 दिनों की कुल कमाई की बात करें तो 19 लाख करोड़ रुपए है। आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स इस दौरान करीब 5900 अंकों तक उछल गया हैै। जबकि निफ्टी में 1680 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो बजट के बाद शेयर बाजार में आज तक इतनी बड़ी तेजी कभी देखने को नहीं मिली है। अगर बात आज की करें तो बाजार 600 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। जानकारों की मानें तो तिमाही नतीजों, अच्छे इकोनॉमिक आंकड़ों और बजट में हुए लिबरल फैसलों के कारण शेयर बाजार उठा हुआ है।

फरवरी में बाजार में रिकॉर्ड बढ़त
फरवरी के महीने में शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 5868.36 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि आज सेंसेक्स 609.83 अंकों की तेजी के साथ 52,154.13 अंकों पर बंद हुआ है। जोकि एक रिकॉर्ड स्तर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में 1680.1 अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं आज निफ्टी 151.40 अंकों की तेजी के साथ 15,314.70 अंकों पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- बजट की वजह से यहां हर मिनट हुई करीब 88 करोड़ रुपए की कमाई, आपके पास भी है मौका

कमाई के टूटे रिकॉर्ड
फरवरी के महीने में सेंसेक्स में कमाई का सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। निवेशकों ने मात्र 15 दिनों में 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। अगर इसे घंटों में देखा जाए तो करीब 5300 करोड़ रुपए बन रहे हैं। जबकि आज की बात करें तो निवेशकों ने शुक्रवार के मुकाबले 1,22,032.97 करोड़ रुपए कमाए हैं। वास्तव में निवेशकों की कमाई बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। फरवरी के महीने में बीएसई के मार्केट कैप में 19,01,410.32 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

बैंकिंग सेक्टर में बूम
बैंकिंग सेक्टर में आज फिर से जबरदस्त बूम देखने को मिल रहा है। बैंक एक्सचेंज 1351.24 और बैंक निफ्टी 1197.40 अंकों की तेजी देखने को मिली। कैपिटल गुड्स 149.63 अंक, बीएसई हेल्थकेयर 147.72 अंक, बीएसई ऑटो 109.21 और बीएसई पीएसयू 58.41 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 183.09
और बीएसई आईटी में 160.36 अंकों की गिरावट देखने को मिली। जबकि बीएसई मेटल 53.57 अंक, बीएसई टेक 49.77 अंक, तेल और गैस 48.13 अंक और बीएसई एफएमसीजी 6.25 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
प्राइवेट बैंकों के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। एक्सिस बैंक 5.81 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.07 फीसदी, बजाज फाइनेंस 3.63 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.51 फीसदी और इंडसइंड बैंक 2.94 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.21 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 2.19 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.71 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 1.60 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.