सांसद की कुर्सी गई !

सांसद की कुर्सी गई !

<p>सांसद की कुर्सी गई !</p>

मंदसौर । तमाम जन सुविधाओं को देने और क्षेत्र में सक्रिय रहने के बाद भी सांसद सुधीर गुप्ता कुर्सी नहीं बचा सके। जी, हां ऐसा ही कुछ हुआ है। सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में हाईवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से शेड का निर्माण किया गया। यह शेड उन लोगों के विशेष है, जो हाइवे या ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का इंतजार करते हैं। कभी महिलाए, कभी बुजुर्ग तो कभी बच्चे भी सफर करने के लिए बसों के इंतजार में धूप में या बारिश में इंतजार करना पड़ता था। ऐसे ही यात्रियों की परेशानी के लिए सांसद सुधीर गुप्ता ने विभिन्न स्थानों पर शेड का निर्माण कराकर वहां बैठने के लिए सीमेंट से बनी दो कुर्सियां भी रखवाई है।

परंतु ये कुर्सी रखने के बाद भी सांसद की कुर्सी नहीं बच सकी। दलोदा-सीतामऊ मार्ग पर लदुसा डीगांव मोड़ पर भी ऐसे ही एक शेड का निर्माण किया गया था। शेड पर सांसद की चित्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के चित्र के साथ शेड पर फ्लेक्स भी लगाया गया है। इसी शेड के नीचे दो कुर्सियां भी रखी गई थी। कुछ शरारती तत्वों ने इस शेड से एक कुर्सी उखाड़ कर पास बने खेत में फेंक दी है। हालांकि एक कुर्सी अब भी सलामत है। यात्री प्रतिक्षालय हाइवे और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं, ताकि बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को परेशान न होना पड़े, परंतु शरारती तत्वों ने कुर्सी उखाड़कर खेत में पटक दी है, इससे कुछ यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.