कीचड़ में तब्दील हुआ तीन किलोमीटर का मार्ग

ग्राम पंचायत लाटो के पकरी टोला का मामला

<p>कीचड़ में तब्दील हुआ तीन किलोमीटर का मार्ग</p>

मंडला. घुघरी विकासखंड के ग्राम पंचायत लाटो के कुछ ग्राम ऐेसे हैं जहां बारिश का मौसम मुसीबत लेकर आता है। लोग घर में कैद होकर रह जाते हैं। आज भी गांव मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। ऐसा ही हाल वार्ड क्रमांक 14,15 की बसाहट ग्राम इलाही पकरी टोला में देखने को मिल रहा है। जहां लगभग तीन किलोमीटर की सड़क कीचड़ से सन गई है। यहां ग्रामीणों की वर्षों से मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है। लगभग 300 की आबादी वाले इस क्षेत्र में अब तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। पगडंडी वाले रास्ते से लोगों को गुजरना पड़ता है। जहां साल के अन्य दिन तो जैसे तैसे कट जाते हैं लेकिन बारिश का मौसम दिक्कतों भरा रहता है।

बच्चे गांव से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। स्थानीय निवासी सुंदर नेताम ने बताया कि गांव तक एम्बुलेंस, डायल 100 जैसे वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं। किसी के बीमार होने, सर्पदंश, प्रसव आदि मामले में ग्रामीणों की मदद से मरीज को तीन किलोमीटर खाट व अन्य साधन से गांव के मुख्य मार्ग तक पहुंचाया जाता है। इन्ही समस्याओं के कारण मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को समस्या से अनेक बार अवगत करा चुके हैं। इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। अब स्कूल भी खुलने लगे हैं ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को कीचढ़ से निकलने में भारी दिक्कतें होती है। गणवेश खराब होने के कारण कई बार घर वापस लौटना पड़ता है। किसानों, महिलाओं सभी वर्ग के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.