18 महीनों बाद फिर बढ़ी गंगाजल की मांग

त्यौहार के साथ पोस्ट ऑफिस में आने लगे खरीददार

<p>After 18 months the demand for Gangajal increased again</p>

मंडला. आखिरकार 18 महीनों बाद बाजार और सार्वजनिक आयोजनों एवं कार्यक्रमों की शुरूआत हो चुकी है। गणेश चतुर्थी के साथ इसका आरंभ हुआ। अब पितृ पक्ष शुरू हो चुके हैं और इसके लिए भी हिंदू धर्मावलंबियों के प्रत्येक घर में पितृ तर्पण संबंधी अनुष्ठान हो रहे हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, प्रत्येक शुभ कार्य में गंंगाजल का विशेष महत्व है। इसे देखते हुए पोस्ट ऑफिस से गंगाजल विक्रय की शुरूआत की गई थी लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना संकट के बाद लॉकडाउन और अनलॉक की प्रक्रिया में भी लंबे समय तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दिए जाने के कारण पोस्ट ऑफिस में गंगाजल की खरीदी के लिए आने वाले लोगों की संख्या में जबर्दस्त कमी आई। कोरोना संकट के दो लॉकडाउन का असर यह रहा कि अधिकतर लोग इस बात को बिल्कुल भूल चुके हैं कि पोस्ट ऑफिस में गंगाजल विक्रय की सुविधा भी उपलब्ध है। यही कारण है कि इस बार श्रीगणेश पर्व पर गंगाजल की बिक्री में कमी देखी गई।
30 रुपए में 200 मिली.
पोस्ट मास्टर विजय डेहरिया ने बताया कि मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस में विक्रय के लिए गंगाजल उपलब्ध है। कोई भी खरीददार इसे शासकीय मूल्य पर क्रय कर सकता है। इसे खरीदने के लिए किसी भी तरह के पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं। शासन के निर्देशों के अनुसार, गंगाजल की 200 मिली. बॉटल का मूल्य 30 रुपए निर्धारित किया गया है। पोस्ट मास्टर डेहरिया ने बताया कि यह गंगाजल गंगोत्री ही एकत्र किए जाते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.