टाइगर के 8 शिकारी गिरफ्तार

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने की कार्रवाई

<p>8 tiger hunters arrested</p>

मंडला. जिले में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टाइगर के 8 शिकारियों को किया गिरफ्तार किया। कंट्रोल ब्यूरो को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 4 शिकारियों के पास टाइगर के अवशेष हैं जिन्हें वे मंडला के चिरईडोंगरी रेलवे स्टेशन के पास बेचने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर संदिग्ध हालात में दिखने पर कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने उनसे पूछताछ की तो वो घबराने लगे। शक होने पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 4 नग नाखून, 33 नग मूंछ के बाल और हड्डियों के अवशेष के साथ दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पकड़े गए शिकारियों ने अन्य 4 शिकारियों की भी जानकारी दी जो इस शिकार में शामिल है और बालाघाट के ग्राम मोहगांव के निवासी है। बताया गया कि उत्तर बालाघाट के वन परिक्षेत्र लामता के मोहगांव में आरोपियों द्वारा करंट लगाकर टाइगर का शिकार किया गया था। आरोपियों द्वारा टाइगर के नाखून और मूंछ के बाल काटकर टाइगर को मोहगांव के पास जंगल में दफना दिया गया था। जिसे वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जप्त कर लिया है और अग्रिम कार्रवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी परसवाड़ा द्वारा की जा रही है। इस कार्यवाही में कंट्रोल ब्यूरो की टीम के साथ मंडला और बालाघाट की वन विभाग की टीम भी मौजूद रही।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.