आबकारी की दबिश में 1250 किलो महुआ लाहन जब्त

अवैध व्यापार की सूचना पर चार अड्डों पर छापामार कार्रवाई

<p>1250 kg Mahua Lahan seized in Excise raid</p>

मंडला. जिले में अवैध, जहरीली मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय तेजी पर है। इसकी रोकथाम के लिए ग्राम मड़ईजर के नाला किनारे अवैध मदिरा निर्माण किये जाने वाले 4 अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान 125 प्लास्टिक के डिब्बों में करीब 1250 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। इस अपराध में संलिप्त व्यक्ति आबकारी दल को आते देख मौके से फरार हो गये। लावारिस रूप से बरामद महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया। इस अपराध के लिये मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(च) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। बताया गया है कि जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध-जहरीली शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। अपराध में संलिप्त व्यक्ति आबकारी दल को आते देख मौके से फरार हो गये। मौके से फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए घेराबंदी जारी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.