वर्क फ्रॉम होमः ऐसे बनाएं घर में ऑफिस का माहौल

घर में अनौपचारिक वातावरण होता है। वर्क टेबल पर बच्चे खिलौने रख देते हैं। आप भी यहां-वहां सामान रखते हैं। परिणामस्वरूप इसका असर आपके काम और मूड दोनों पर होने लगता है।

<p>startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, </p>

घर में अनौपचारिक वातावरण होता है। वर्क टेबल पर बच्चे खिलौने रख देते हैं। आप भी यहां-वहां सामान रखते हैं। परिणामस्वरूप इसका असर आपके काम और मूड दोनों पर होने लगता है। मेज पर नोटबुक्स, मैग्जीन, अखबार, पेन, पेंसिल, लैपटॉप या कम्प्यूटर, डॉक्यूमेंट, फोन, चार्जर, पेपरवेट, टेबल लैंप, कैलेंडर आदि सामान आमतौर पर होता है। टेबल के नीचे और दराजों में भी हम सामान को ठूंसते चले जाते हैं। कुछ आसान से उपायों को आजमा कर हम अपने होम ऑफिस को सलीके से रख सकते हैं।

आप अपनी टेबल के ऊपर बहुत सारा सामान फैलाते जाते हैं। आपकी टेबल पर इतनी ज्यादा चीजें एकत्रित हो जाती हैं कि काम अच्छे से करने में ही अड़चन पैदा होती है। जरूरी सामान रखने के लिए एक ट्रे रख सकते हैं। इसमें आप उन सभी जरूरी चीजों को रखें जो हर समय आपके हाथ में रहता है। घर में ऑफिस टेबल पर अक्सर हमारा लिप बाम और हैंड क्रीम भी पड़ी रहती हैं। इसे दराज में जगह दें। जो सामान जहां व्यवस्थित किया है उसे हमेशा उसकी निर्धारित जगह पर ही रखें। इधर-उधर न छोडें।

जहां से उठाया वहीं रखें वह सामान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.