लॉकडाउन में ऐसे करें अपनी कार की केयर, कम होगा मैंटेनेंस खर्चा

सोशल डिस्टेंसिंग के बाद आप नॉर्मल लाइफ की ओर बढ़ जाएंगे लेकिन क्या आपकी कार उस वर्किंग कंडीशन में आपका साथ निभा पाएगी, जिसे आपने पार्क किया था। लॉकडाउन के दिनों में या फिर जब आप कार का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं ऐसे करें कार की केयर-

<p>startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, </p>

यदि आप कार का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं तो आपको पेट्रोल या डीजल टैंक को फुल कराकर रखने की जरूरत है क्योंकि यदि टैंक में स्पेस होगा तो उसमें नमी आने की संभावना बनी रहती है, जिससे कि जब आप उसे स्टार्ट करेंगे तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.