भारत-नेपाल सीमा पर हेरोइन की खेप के साथ नेपाली शख्स अरेस्ट

बरगदवा पुलिस के हवाले कर दिया गया संदिग्ध को, हेरोइन जब्त

महराजगंज क्षेत्र के भारत-नेपाल बार्डर पर 54 लाख हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक एसएसबी के हत्थे चढ़ा है। बरगदवा बीओपी के जवानों ने गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 54 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया।
Read this also: कृषि मंत्री के जिले में चालीस किसानों पर एक लाख जुर्माना तो कुशीनगर में छप्पन से डेढ़ लाख रुपये वसूले

इंडो-नेपाल बार्डर पर बरगदवा बीओपी के एसएसबी जवान बुधवार की रात में गश्त कर रहे थे। गश्ती के दौरान कनरी-चकनार गांव के पास नेपाल की ओर से एक व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया। एसएसबी जवानों ने जब व्यक्ति को रोकना चाहता तो वह भागने लगा। इस पर एसएसबी ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास तो कुछ नहीं मिला लेकिन बाइक की तलाशी लेने पर उसमें हेरोइन बरामद हुआ। हेरोइन 54 ग्राम बताया गया। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 54 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसएसबी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सूरज थापा के रुप में हुई है। वह नेपाल के बेलहिया थानाक्षेत्र के रुपनदेई का रहने वाला बताया जा रहा है। एसएसबी ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बरगदवा पुलिस को सौंप दिया है।
Read this also: दो दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के जिले में भाजपा तय नहीं कर पा रही जिलाध्यक्ष
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.