नए अस्पताल की घोषणा सुन बुंदेली समाज अनशनकारियों ने जलाए घी के दीये

सीएम योगी के निर्देश पर नये जिला अस्पताल की घोषणा को लेकर बुंदेलों में जश्न का माहौल है। लखनऊ में एसीएस की पीसी के बाद सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने सीएम योगी का आभार जताया है।

<p>नए अस्पताल की घोषणा सुन बुंदेली समाज अनशनकारियों ने जलाए घी के दीये</p>
महोबा. सीएम योगी के निर्देश पर नये जिला अस्पताल की घोषणा को लेकर बुंदेलों में जश्न का माहौल है। लखनऊ में एसीएस की पीसी के बाद सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने सीएम योगी का आभार जताया है। वहीं 259 दिनों तक मेडीकल कॉलेज की मांग को लेकर अनशन कर चुके बुंदेली समाज संयोजक तारा पाटकर ने मिठाई व घी के दीये जला खुशी का इजहार किया है।
महोबा जिला अस्पताल को मिनिरल फंड से नया अस्पताल बनाने और आने वाले समय मे मेडीकल कॉलेज में परिवर्तित करने की टीवी पर बात सुनते ही बुंदेलखंड वासियों की खुशी का ठिकाना नही रहा। कुछ ही देर में सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने सीएम योगी का आभार जताया तो दूसरी ओर मेडीकल कॉलेज की मांग को लेकर 259 तक अनशन पर बैठे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने तमाम बुंदेलों के साथ ऐतिहासिक आल्हा चौक पर घी के दीपक जलाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पीएम मोदी, सीएम योगी जिंदाबाद के लगाए नारे लगा आभार जताया है।
ये भी पढ़ें: कोरोना काल मे एंटीवायरस कार्ड की जोरदार बिक्री से उठे कई सवाल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.