लॉकडाउन में प्रियंका गांधी की अपील, एक महीने तक फ्री करें सभी तरह की कॉलिंग

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एयरटेल प्रमुख सुनील भारती मित्तल, रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी और बीएसएनएल व वोडाफोन के प्रमुखों को पत्र लिखकर एक महीने तक अपनी सेवाएं फ्री मुहैया कराने की अपील की है

<p>लॉकडाउन में प्रियंका गांधी की अपील, एक महीने तक फ्री करें सभी तरह की कॉलिंग</p>
लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने एयरटेल प्रमुख सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal), रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और बीएसएनएल (BSNL) एवं वोडाफोन (Vodafone) के प्रमुखों को पत्र लिखकर एक महीने तक अपनी सेवाएं फ्री मुहैया कराने की अपील की है। प्रियंका ने देश की सभी कंपनियों के लिखे गए पत्र में प्रियंका ने इनकमिंग और आउटगोइंग अगले एक महीने के लिए निशुल्क करने की अपील की है, ताकि लोगों को अपने परिजनों से बात करने में सहूलियत मिल सके। प्रियंका ने पत्र में कहा, देशभर में लाखों मजदूर पलायन कर रहे हैं। भूख, प्यास और बीमारियों से जूझते हुए अपने परिवार तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इसलिए अनुरोध है कि प्रवासी श्रमिकों को एक महीने के लिए सेवाएं फ्री मुहैया कराई जाएं। प्रियंका ने कहा, ‘मुझे लगता है संकट की इस घड़ी में मदद करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है।’
https://twitter.com/hashtag/FreeCalling?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मोबाइल सेवा फ्री करने की अपील

गांधी ने कहा कि बड़ी संख्या में गरीब प्रवासी श्रमिक अपने गृहनगर जाने के लिए सैंकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं, उनके पास फोन रिचार्ज कराने के लिए पैसे नहीं हैं और वे अपने संबंधियों से बात या संपर्क नहीं कर सकते, ऐसे में दूरसंचार कंपनियां हालात में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं।
https://twitter.com/hashtag/FreeCalling?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
प्रियंका ने कहा, ‘‘मैं आपसे एक माह के लिए मोबाइल सेवाएं निशुल्क मुहैया कराने का अनुरोध करती हूं ताकि पुरुष, महिलाएं और बच्चे जो संभवत अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, उन्हें अपने परिजनों से बात करने में सहूमियत मिल सके।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कदम प्रवासी श्रमिकों के जीवन में आशंका एवं अनिश्चितता को कम करेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.